जमशेदपुर. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 8-14 नवंबर तक 24वीं एशियन आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में टाटा आर्चरी एकेडमी की कैडेट अंकिता भकत शिरकत करेंगी. अंकिता का चयन भारतीय महिला रिकर्व टीम में हुआ है. वहीं, टीम की कोच की भूमिका टाटा स्टील की पूर्णिमा महतो निभायेंगी. फिलहाल अंकिता भकत सोनीपत में चल रही राष्ट्रीय कैंप में टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी है. अंकिता व पूर्णिमा महतो एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए छह नवंबर को ढाका के लिए रवाना होंगी. कोच पूर्णिमा महतो ने बताया कि यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर एशिया की कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

