जमशेदपुर. एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल हैंडबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग का फाइनल में चर्च स्कूल बेल्डीह व एहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो के बीच खेला गया. इसमें चर्च स्कूल की टीम 8-3 से चैंपियन बनी. डीएवी एनाइटी, आदित्यपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही. एहसीन इंटरनेशनल स्कूल के फैजान अंसारी बेस्ट प्लेयर बने. चर्च स्कूल के आदित्य शुक्ला को बेस्ट गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, वाइस प्रिंसिपल दीपा कुमारी और प्रशासक समन आसिफ मौजूद थे. मैच का सफल संचालन खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद की निगरानी में हुआ. बालक वर्ग में कुल आठ टीम ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

