जमशेदपुर. एहसीन इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी में बुधवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय इंटर स्कूल हैंडबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. बालिका वर्ग में चर्च स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. वहीं, केपीएस बर्मामाइंस की टीम उपविजेता बनी. बालक वर्ग में चर्च स्कूल, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, एहसीन इंटरनेशनल स्कूल व डीएवी एनआइटी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. गुरुवार को बालक वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया जायेगा. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन द्रोणाचार्य व पद्मश्री पूर्णिमा महतो ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव के प्रभाकर राव, जेबीए के कोषाध्यक्ष आरके वर्मा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक, एहसीन फाउंडेशन के मैनेंजिंग ट्रस्टी आसिफ महमूद, वाइस प्रिंसिपल दीपा कुमारी और प्रशासक समन आसिफ मौजूद थे. प्रतियोगिता का सफल संचालन खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद के नेतृत्व में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

