टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम 19 को नहीं आयेगी टाटा, झाड़ग्राम-धनबाद मेमू 18, 22 व 24 को बोकारो तक
Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा रेल ट्रैक पर निर्माण कार्य को लेकर दो ट्रेनों को रद्द, तीन को शॉर्ट टर्मिनेट, एक-एक को डायवर्ट व री-शेड्यूल किया है. रेलवे ने यात्रियों को पूर्व में सूचना देकर कहा कि उनकी यात्रा में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, समय रहते वे विकल्प चुन सकें. आद्रा-भागा-आद्रा ( 68077-68078) मेमू पैसेंजर 18 से 24 अगस्त तक रद्द रहेगी. आसनसोल-आद्रा-आसनसोल (68046-68045) मेमू पैसेंजर 24 अगस्त को रद्द रहेगी. तीन ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट की गयी हैं, जिनमें टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम (68056-68060) मेमू पैसेंजर 19 अगस्त को टाटा नहीं आयेगी. यह ट्रेन आद्रा से आसनसोल के लिए आना-जाना करेगी. वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान (13503-13504) मेमू एक्सप्रेस 19 और 21 व 22 अगस्त को गोमो तक ही चलेगी. गोमो-हटिया-गोमो के बीच इस ट्रेन की सेवा स्थगित रहेगी.झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम (18019-18020) एक्सप्रेस 18, 22 और 24 अगस्त को बोकारो स्टील प्लांट तक ही चलेगी. यह ट्रेन बोकारो-धनबाद-बोकारो के बीच नहीं चलेगी. बक्सर-टाटा (18184) एक्सप्रेस ट्रेन को 24 अगस्त को री-शेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन बक्सर स्टेशन से 90 मिनट देर से रवाना होगी. टाटा-हटिया 22 अगस्त को बदले हुए मार्ग से चलेगी. टाटा-हटिया (18601) एक्सप्रेस ट्रेन 22 अगस्त को चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी. यह ट्रेन चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के रास्ते नहीं चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

