Jamshedpur News :
कांग्रेस नेता अभिजीत सिंह पर फायरिंग करने समेत अन्य मामलों में फरार आरोपी मनीष सिंह ने सोमवार को जुगसलाई थाना में सरेंडर कर दिया. पूछताछ के बाद जुगसलाई पुलिस ने मनीष सिंह को सोमवार को जेल भेज दिया. मनीष के खिलाफ जुगसलाई के अलावे भी कई थानों में केस दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष सिंह पर हत्या और रंगदारी के मामले भी दर्ज हैं. पिछले कई माह से पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. लेकिन उसे पकड़ नहीं पायी. इस मामले में मनीष सिंह ने जुगसलाई थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि मनीष सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

