Jamshedpur News :
जुगसलाई थानांतर्गत पिग्मेंट गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक चालक में विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों के बीच काफी देर बहस हुई. उसके बाद मामला शांत कराया गया. मामला सोमवार दोपहर का है. मिली जानकारी केअनुसार चेकिंग के दौरान पुलिस की कार्यशैली को देख कर युवक उनकी फोन से रिकॉर्डिंग कर रहा था. उसी दौरान पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल छीन लिया. इस दौरान दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. हालांकि मामला शांत होने के बाद चेकिंग भी बंद कर दिया गया. मामले में कोई शिकायत किसी भी पक्ष से नहीं किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

