आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेल परिचालन को कर लिया गया सामान्य
Jamshedpur News :
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के जरुली रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गयी. इसके बाद करीब आधा घंटे तक रेल यातायात और मालगाड़ी का परिचालन प्रभावित रहा. रनिंग लाइन में यह मालगाड़ी खड़ी थी. इसी बीच स्टेशन के लाइन नंबर-6 पर खड़ी इनबॉक्स मालगाड़ी की एक बोगी अचानक पटरी से उतर गयी. इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रुम को दी गयी. हूटर बजाकर सबको सतर्क किया गया. इसके बाद आनन-फानन में रिलीफ टीम ने तत्काल क्रेन की मदद से बोगी को रेल लाइन से हटाया. डांगवापोशी से रिलीफ ट्रेन आवश्यक उपकरणों के साथ पहुंची और करीब आधे घंटे के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. जिसके बाद रेल लाइन को फिर से चालू किया जा सका. एहतियात के तौर पर आसपास की लाइनों पर ट्रेन को धीमी गति से चलाने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में पूछे जाने पर सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा है. बस थोड़ी स्पीड कम करके ट्रेनें चलायी जा रही है. आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेल परिचालन सामान्य हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

