जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेटर्स और वेटरन्स इंडियन क्रिकेट फाउंडेशन की ओर से 15-18 दिसंबर तक कीनन और टेल्को ग्राउंड में आयोजित पंकज मेमोरियल ट्रॉफी गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में साउथ जोन चैलेंजर्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. फाइनल में साउथ की टीम ने नॉर्थ-ईस्ट हीरोज को 26 रन हराया. साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में दस विकेट पर 134 रन बनाए. किशोर कुमार ने 41 रनों की पारी खेली. नार्थ-ईस्ट के रमेश पांडे ने तीन विकेट लिये. जवाब में नॉर्थ ईस्ट हीरोज की टीम 29 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी. विरेन पटेल ने 27 रन बनाए. सैम डेविड ने चार विकेट लिये. किशोर कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वीरेंद्र बुमला को दिया गया. बेस्ट बैटर नितेश गुंडेचा, बेस्ट बॉलर वी प्रसाद, बेस्ट फील्डर सत्य शेखर रमन, बेस्ट विकेटकीपर विलास प्रसाद रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद किरमानी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद, अनिल पाल्टा (डीजी, रेल), रेल एसपी अजित कुमार, डीएसपी भोला प्रसाद, रजनीश कुमार, सज्जाद करीम मौजूद थे. प्रतियोगिता का सफल आयोजन पूर्व रणजी क्रिकेटर अविनाश कुमार ने नेतृत्व में किया गया. सैयद किरमानी ने नवोदित खिलाड़ियों को दिये टिप्स पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सैयद किरमानी कीनन स्टेडियम में संचालित जेजे इरानी क्रिकेट एकेडमी के नवोदित क्रिकेट से मुलाकात की. लगभग आधे घंटे तक उन्होंने बच्चों के सवाल के जवाब दिये. मौके पर उन्होंने खेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने का कि खुद पर भरोसा ही आपको आगे लेकर जायेगा. इसका सबसे बड़ा उदहारण आपके महेंद्र सिंह धौनी है. जो, इसी राज्य के हैं और इसी मैदान पर खेले हैं. मौके पर पूर्व रणजी क्रिकेटर व जेजे क्रिकेट एकेडमी के कोच सतीश सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

