लोगों ने महिला को कपड़ा ओढ़ाया. इधर, जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा पुलिस पहुंची. पुलिस महिला को इलाज के लिए टीएमएच ले गयी. जहां एक घंटे बाद महिला ने होश आने पर पुलिस को बताया कि उसकी सास, ननद ने अन्य दो युवकों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. मामला गंभीर होने पर एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी केएन मिश्रा पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि जांच में चिकित्सकों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि महिला के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है.
Advertisement
जमशेदपुर में महिला के कपड़े उतार अर्द्धबेहोशी में कार से फेंका
जमशेदपुर: बिष्टुपुर जुबिली पार्क से लेकर साकची के बीच चलती कार में महिला के कपड़े उतारे गये. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी और कपड़े से गला दबाकर जान मारने की कोशिश की गयी. बेहोश होने के बाद कार पर सवार लोगों ने महिला को सीतारामडेरा कोर्ट के चहारदीवारी के सामने बिजली […]
जमशेदपुर: बिष्टुपुर जुबिली पार्क से लेकर साकची के बीच चलती कार में महिला के कपड़े उतारे गये. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी और कपड़े से गला दबाकर जान मारने की कोशिश की गयी. बेहोश होने के बाद कार पर सवार लोगों ने महिला को सीतारामडेरा कोर्ट के चहारदीवारी के सामने बिजली सब स्टेशन की बाउंड्री के बाहर लवारिश हालत में फेंक कर फरार हो गये. घटना बुधवार की रात साढ़े आठ बजे की है. कुछ देरी बाद सूचना आसपास के लोगों को हुई.
गौसनगर से महिला को उसकी ननद ने बुलाया था पार्क. डीएसपी के मुताबिक महिला आजादनगर की रहने वाली है. उसकी शादी गौसनगर कपाली में हुई है. शादी के बाद से उसका पति उसे अपने दोस्तों के साथ गलत काम करने को विवश करता है. पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके चली गयी. बुधवार को उसकी ननद ने फोन पर उसे (महिला) को जुबिली पार्क में आपसी समझौता के लिए बुलाया. महिला पार्क में पहुंची, तो उसकी ननद उसे एक कार में बिठाया. कार में उसकी सास और दो युवक पहले से मौजूद थे. इसके बाद चलती कार में उसके साथ मारपीट कर कपड़े उतारे गये. गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया. वह बेहोश हो गयी. होश आने पर उसने अपने को टीएमएच में देखा. वहीं डीएसपी के मुताबिक कोर्ट के पास मिली महिला के पास मोबाइल फोन व बैग भी पुलिस को मिला. पुलिस महिला के परिजनों के संपर्क करने का प्रयास कर रही है.
महिला ने पुलिस को पूर्व में दी थी सूचना. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसने कुछ माह पूर्व पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंत में महिला आज यानि बुधवार को कोर्ट में अधिवक्ता से भी जाकर मिली थी. कोर्ट जाने की सूचना ननद को हो हुई, जिसके बाद उसे जुबिली पार्क में साजिश के तहत बुलाया गया. जुबिली पार्क में कार में बैठाने पर ननद ने उसे पहले धमकाया कि केस करने कोई फायदा नहीं होगा. कार में महिला के साथ मारपीट कर कपड़े उतारने के बाद उसे कोर्ट की तरफ ले गये. कार को कोर्ट के पास खड़ी कर ननद बाहर निकली और मौका पाकर महिला को फेंककर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement