21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2,16,118 केस का हुआ निष्पादन, 14. 36 करोड़ की हुई राजस्व प्राप्ति

नेशनल लोक अदालत में 2,16,118 केस का हुआ निष्पादन, 14,36,43,238 रुपए के राजस्व प्राप्त

जमशेदपुर में नेशनल लोक अदालत, झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष किया ऑनलाइन उद्घाटन (फ्लैग)

फोटो- दूबे जी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने शनिवार को नेशनल लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन किया. सुबह 10.30 बजे झालसा रांची के प्रांगण में इसका उद्घाटन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया. इसका ऑनलाइन प्रसारण जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हॉल में भी किया गया. इस दौरान न्यायमूर्ति श्री प्रसाद ने राज्य स्तर पर 1030 नये विधिक सेवा केंद्र , 90 दिन तक जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मौके पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वावधान में झारखंड के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. नेशनल लोक अदालत में जमशेदपुर सिविल कोर्ट में रिकाॅर्ड 2,16,118 मामलों का निष्पादन किया गया. इस दौरान 14,36,43,238 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई.

मामलों के निष्पादन के लिए जमशेदपुर सिविल कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारियों की 13 बेंच एवं घाटशिला अनुमंडल कोर्ट में दो बेंच बनाये गये थे. नेशनल लोक अदालत में वाहन दुर्घटना, बीमा क्लेम से जुड़े तीन मामले में बीमा कंपनी की ओर से पीड़ित पक्ष को लगभग 15 लाख का चेक मुहैया कराया गया. इससे जुड़ा चेक प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा एवं स्टेट बार कौंसिल के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें सौंपा गया. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने उपस्थित पक्षकारों को बताया कि लोक अदालत त्वरित न्याय पाने का एक बेहतर मंच है. उन्होंने इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की. नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में कोर्ट के कर्मचारी, डालसा के पैनल लॉयर्स, पीएलवी आदि की अहम भूमिका रही .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel