Jamshedpur news.
टीआरएफ लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक सेवा में वृद्धि देखी गयी. कंपनी परिसर में टीआरएफ लेडीज एसोसिएशन (टीआरएफएलए) द्वारा जमशेदपुर ब्लड सेंटर और स्वैच्छिक रक्तदाता संघ (वीबीडीए) के सहयोग से द्विवार्षिक रक्तदान शिविर ‘नवजीवन’ के दूसरे संस्करण का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में 204 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.गर्मी के मौसम में रक्त की आवश्यकता बढ़ जाती है. यह शिविर लाभकारी साबित होगी. कंपनी के कर्मचारियों, टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के प्रतिष्ठित पदाधिकारियों और सदस्यों, टीआरएफ लेडीज एसोसिएशन के सदस्यों और हितधारकों ने सहयोग किया और शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया. ‘नवजीवन’ शिविर का औपचारिक उद्घाटन टीआरएफ प्रबंधन के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, मुख्य वित्तीय अधिकारी आनंद चांद, सीएचआरओ अभिजीत सिंह, कॉरपोरेट सेवा एवं संचार प्रमुख कौशिक दत्ता, टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय और महासचिव अंजनी कुमार और टीआरएफ लेडीज एसोसिएशन (टीआरएफएलए) की श्वेता गुप्ता ने किया. उद्घाटन समारोह में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, टीआरएफ लेडीज एसोसिएशन (टीआरएफएलए) के सदस्य और टीआरएफ लेबर यूनियन के समिति सदस्य शामिल हुए. उद्घाटन के दौरान जमशेदपुर ब्लड सेंटर की डॉ निर्जला झा ने रक्तदान की आवश्यकता के बारे में बताया और टीआरएफ लेडीज एसोसिएशन (टीआरएफएलए) की सदस्य श्वेता गुप्ता ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया और सभी हितधारकों को रक्तदान करने और इस नेक काम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

