आदित्यपुर : एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने आदित्यपुर थाने के पीछे अवैध रूप से बसी अलकतरा ड्राम बस्ती में बुधवार को छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का धंधा चला रहे तीन लोगों को पकड़ा.
थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने बताया कि पुलिस ने शाम में करीब 6.30 बजे बस्ती स्थित रमजान अंसारी उर्फ जीतू के घर धावा बोला, जहां घर के एक कोने में छुपा कर रखे गये 154 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा एक लाख 45 हजार 450 रुपये बरामद किये गये.
यहीं पर ब्राउन शुगर खरीदने आये गरीब नवाज कॉलोनी जुगसलाई के दो खरीदार नौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद इरफान व 11 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मोहम्मद शाहनवाज पकड़े गये. बरामद कुल ब्राउन शुगर की कीमत प्रति पुड़िया 300 रुपये की दर से 34,800 रुपये आंकी गयी. इन लोगों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.