जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद बन्ना गुप्ता पहली बार रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ ने विभिन्न अस्पतालों की पांच एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया. मानगो डिमना रोड के करीब 2.30 घंटे तक जाम रहने के बीच एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी और वाहन जहां के तहां फंसे रहे. ऐसी परिस्थिति बन गयी कि एंबुलेंस चालक भीड़ से वाहन को बाहर नहीं निकाल पाये.
एमजीएम से गंगा मेमोरियल अस्पताल जा रहा था मरीज : सरायकेला से 108 एंबुलेंस से वृद्ध मरीज तापस को करीब 1.00 बजे एमजीएम अस्पताल लाया गया. उसकी स्थिति काफी गंभीर थी. एमजीएम में डॉक्टरों ने मरीज को टीएमएच ले जाने के लिए कहा. परिजनों ने आपस में बातचीत करने के बाद तय किया कि टीएमएच ले जाने पर तत्काल 20 हजार रुपये लगेंगे, जो कि परिजन के पास नहीं थे. इसके बाद परिजनों ने निर्णय लिया कि मरीज को गंगा मेमोरियल अस्पताल लेजाया जाये.
एमजीएम से एंबुलेंस ( बीआर 16 इ 5922) से मरीज को गंगा मेमोरियल अस्पताल ले जाने के लिए सभी निकले, लेकिन मानगो गोलचक्कर से लेकर डिमना चौक तक लंबा जाम लगा था और मानगो पुल जाम था, जिसमें एंबुलेंस फंस गयी. काफी मशक्कत के बाद मरीज को गंगा मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो गयी थी. जाम में पिछले दिनों आदित्यपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृत शव के पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही एंबुलेंस भी फंस गयी.