साढ़े तीन लाख सीएफटी मिट्टी अौर पोचा पत्थर खनन का आरोप में भेजा नोटिस
Advertisement
आइटीएल पर खनन विभाग ने किया 20 लाख का जुर्माना
साढ़े तीन लाख सीएफटी मिट्टी अौर पोचा पत्थर खनन का आरोप में भेजा नोटिस जमशेदपुर : एनएच 33 में माहुलिया से काली मंदिर तक सिक्स लेन बना रही कंपनी आइटीएल (आयरन ट्रैगल लिमिटेड) पर अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन करने का आरोप लगा है. एक शिकायत के आलोक में गालूडीह अंचल के पैरागुड़ी अौर मानगो […]
जमशेदपुर : एनएच 33 में माहुलिया से काली मंदिर तक सिक्स लेन बना रही कंपनी आइटीएल (आयरन ट्रैगल लिमिटेड) पर अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन करने का आरोप लगा है. एक शिकायत के आलोक में गालूडीह अंचल के पैरागुड़ी अौर मानगो अंचल के बेलाजुड़ी व गुरमा हलका से साढ़े तीन लाख सीएफटी मिट्टी अौर पोचा पत्थर खनन की पुष्टि माइनिंग इस्पेक्टर राहुल कुमार ने जांच के बाद भेजी रिपोर्ट में की है. खुदाई में निकले पोचा पत्थर व मिट्टी का नमूना लेकर हजारीबाग प्रयोगशाला भेजने की तैयारी है.
इसके बाद पोचा पत्थर के अवैध खनन के मामले में जुर्माना राशि तय की जायेगी. माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को भेजी गयी रिपोर्ट के आलोक में आइटीएल पर बीस लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. खनन विभाग ने साढ़े तीन लाख सीएफटी से अधिक मिट्टी अौर पोचा पत्थर के खनन के लिए आइटीएल को अवैध खनन व जुर्माना का नोटिस भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement