स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए हो रहा ऑनलाइन सर्वे
जमशेदपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में शहर की रैंकिंग बेहतर करने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऑनलाइन फीडबैक दें. आपकी सक्रियता से ही जमशेदपुर का नाम टॉप वन शहरों में शुमार हो सकेगा. सरकार की तरफ से साफ-सफाई को लेकर फीडबैक जानने के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन वेबसाइट से फीडबैक दे सकते हैं.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) को अब तक 29,256 लोगों ने फीडबैक दिया है. जबकि मानगो में 2100 तथा जुगसलाई में 700 लोगों ने फीडबैक दिया है. राज्य में पहले स्थान पर जमशेदपुर, दूसरे स्थान पर 27,390 फीडबैक के साथ धनबाद और तीसरे स्थान 13,163 अंकों के साथ रांची तीसरे स्थान पर है.
सिटी मैनेजरों को सौंपी गयी जिम्मेवारी. शहरी निकायों में फीडबैक की संख्या बढ़ाने के लिए तीनों निकाय के सिटी मैनेजरों को जिम्मेदारी दी गयी है. जो विभिन्न इलाके में शिविर लगाकर फीडबैक के लिए आम जनता को जागरूक कर रहे हैं. लोगों को मोबाइल एप तथा ऑनलाइन फीडबैक दोनों तरकीब सिखाये जा रहे हैं.