जमशेदपुर : पटमदा के फदलुगोड़ा काली मंदिर के पास रहने वाले लालटू रवानी का छह वर्षीय बेटा अमित रवानी उर्फ बाबू खेलने के क्रम में ईंट भट्ठा के मिक्सर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में उसका नाजुक अंग कट गया और दोनों पैर जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजन उसे लेकर एमजीएम पहुंचे, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
जानकारी देते हुए बच्चे के पिता लालटू ने बताया कि शाम के वक्त उनका बेटा और आसपास के कुछ बच्चे पास के खेत में स्थित ईंट भट्ठा (फ्लाई एश से बनाने वाली ईंट) में खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बच्चे ने मिक्सर मशीन का स्विच ऑन कर दिया. इससे मशीन चालू हो गयी और अमित उसकी चपेट में आकर घायल हो गया. वहीं, मां संतोषी रवानी ने बताया कि पिछले कई महीनों से उक्त ईंट भट्ठा बंद है. वहां रोजाना ही बच्चे खेलने जाते हैं. एमजीएम अस्पताल में कुछ समाजसेवियों ने बच्चे के परिजनों की आर्थिक मदद की. उन्हीं के मदद से बच्चे को एमजीएम लाया गया.
भट्टा संचालक के बारे में नहीं चला पता : बंद ईंट भट्ठा में बिजली व मशीन की चालू स्थिति में होना लापरवाही है. भट्ठा संचालक के संबंध में खबर लिखे जाने तक पता नहीं चला पाया था. लालटू के तीन बच्चों में अमित सबसे बड़ा है. उससे छोटे एक भाई और एक बहन है.