जमशेदपुर : झारखंड सिख प्रतिनिधि बाेर्ड के अध्यक्ष सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला पर जानलेवा हमला के मामले में गिरफ्तार सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे काे पांच सदस्यीय कमेटी ने निलंबित कर दिया है. सीजीपीसी के प्रधान का कार्य पांच सदस्यीय संयाेजक कमेटी तब तक देखेगी, जब तक नये अध्यक्ष का चुनाव नहीं हाे जाता है.
संभावना है कि जनवरी में नगर कीर्तन के बाद नये कार्यकारी अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जायेगा. मंगलवार काे सीजीपीसी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता चेयरमैन जगीर सिंह सरली ने की. बैठक में पिछले दिनाें हुई इस घटना की निंदा की गयी.
उल्लेखनीय है कि सीतारामडेरा में गुरचरण सिंह बिल्ला पर गाेली चालन की घटना में पुलिस ने सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे आैर अमरजीत सिंह अंबे काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दाे दिन पहले पुलिस ने घटना काे अंजाम देनेवाले शूटराेें काे भी गिरफ्तार कर लिया है.