छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन कार्यकारिणी की हुई बैठक
Advertisement
कांड्रा नामकुम नयी लाइन बनने से करीब पौने दो घंटे में पहुंचेंगे रांची
छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन कार्यकारिणी की हुई बैठक टाटा-रांची के बीच पांच घंटे की ट्रेन का कोई मतलब नहीं जमशेदपुर : कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन बनाने के लिए एक प्रस्ताव छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन ने चक्रधरपुर डीआरएम के माध्यम से दपू रेलवे जीएम को देने का निर्णय मंगलवार को लिया गया. यह निर्णय बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब […]
टाटा-रांची के बीच पांच घंटे की ट्रेन का कोई मतलब नहीं
जमशेदपुर : कांड्रा-नामकुम नयी रेल लाइन बनाने के लिए एक प्रस्ताव छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन ने चक्रधरपुर डीआरएम के माध्यम से दपू रेलवे जीएम को देने का निर्णय मंगलवार को लिया गया. यह निर्णय बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब सभागार में हुए छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
इसमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के महासचिव डॉ अरुण तिवारी ने कहा कि टाटा रांची के बीच एक्सप्रेस ट्रेन पांच घंटे में पहुंच रही है, इस वजह से नयी ट्रेन का फायदा आम यात्रियों को नहीं हो पा रही है, जबकि कांड्रा-नामकुम के बीच नयी रेल लाइन बिछाने से डेढ़ से पौने घंटे से आराम से जमशेदपुर से रांची पहुंच सकेंगे.
वर्तमान में सड़क मार्ग से ढाई से तीन घंटे में लोग जमशेदपुर से रांची जा रहे हैं. बैठक में अध्यक्ष बीएन दीक्षित ने रांची हवाई अड्डे पर बढ़ती हवाई सेवा के दृष्टिगत रांची हवाई अड्डा के लिए सीधे टाटा-रांची-टाटा बस सेवा की मांग की. वहीं कार्यकारिणी सदस्य बजरंग लाल अग्रवाल ने जमशेदपुर में सड़क यातायात व्यवस्था पर सबका ध्यान आकर्षित किया. बैठक बताया गया कि शहर के सभी पार्किंग जोन पर 10 मिनट का शुल्क रहित पार्किंग की व्यवस्था का प्रावधान है, लेकिन लोगों को तंग करने एवं उनसे जबरन पार्किंग वसूली की जा रही है. इस पर जांच व कर्रवाई की मांग की गयी. बैठक में महेंद्र कुमार जैन, सचिव (रांची), ने रांची शहर में अन्य राजधानी-शहरों की भांति मेट्रो-रेल की मांग की.
उन्होंने रांची की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत मेट्रो-रेल को एक उचित यातायात विकल्प बतलाया. कार्यकारिणी ने सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री से राज्यमार्ग 33 को फोर-लेन एवं चाकुलिया में प्रस्तावित हवाई अड्डा के निर्माण में आने वाली अड़चनों को अविलंब दूर करने की अपील की. बैठक में बीएन दीक्षित, डॉ अरुण तिवारी, सुरोजित चौधरी, महेंद्र कुमार जैन, बजरंग लाल अग्रवाल, भारत भूषण, संजीत मिश्रा, पीके चटर्जी आदि
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement