13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम की दशा सुधारेगी डीसी के नेतृत्व वाली कमेटी

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की स्थिति में सुधार अौर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी द्वारा 2017 में गठित उपायुक्त की अध्यक्षता वाली मॉनीटरिंग कमेटी की अगली बैठक 17 जनवरी को होगी और उसमें अधीक्षक को अस्पताल में क्या संसाधन हैं अौर क्या दिक्कत है, इसकी […]

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की स्थिति में सुधार अौर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी द्वारा 2017 में गठित उपायुक्त की अध्यक्षता वाली मॉनीटरिंग कमेटी की अगली बैठक 17 जनवरी को होगी और उसमें अधीक्षक को अस्पताल में क्या संसाधन हैं अौर क्या दिक्कत है, इसकी प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

समिति एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कार्यकलाप का पर्यवेक्षण के क्रम में समय-समय पर स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों के कार्य की समीक्षा करेगी अौर रिपोर्ट व परामर्श से स्वास्थ्य विभाग, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अवगत करायेगी. कमेटी का उद्देश्य एमजीएम में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. बैठक में एडीएम (विधि-व्यवस्था) एनके लाल, सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, टीएमएच के प्रतिनिधि, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

उपायुक्त की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी की गयी थी गठित : स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने 14 सितंबर 2017 को उपायुक्त की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी गठित की थी.

इसमें सिविल सर्जन को सदस्य सह संयोजक, टीएमएच के महाप्रबंधक, एक्सएलआरआइ के निदेशक, सांसद/विधायक प्रतिनिधि, उपायुक्त द्वारा नामांकित नागरिक प्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव/उप सचिव (प्रभारी एमजीएम अस्पताल) को सदस्य बनाया गया था. नागरिक प्रतिनिधि के रूप में कमेटी में समाजसेवी बेली बोधनवाला को रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें