Advertisement
मनोहरपुर : इस्पात में मृत महिला को मनोहरपुर में उतारा गया
दो बेटियों संग हावड़ा से चक्रधरपुर लौट रही थी महिला के पास से जीवनदीप क्लीनिक की पर्ची मिली, जिसमें महिला का नाम जेमा लिखा है ट्रेन में बेसुध पड़ी थी महिला, रो रहे थे बच्चे मनोहरपुर : मनोहरपुर रेल प्रशासन ने हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस से बुधवार दोपहर को एक महिला (35 साल) का शव […]
दो बेटियों संग हावड़ा से चक्रधरपुर लौट रही थी
महिला के पास से जीवनदीप क्लीनिक की पर्ची मिली, जिसमें महिला का नाम जेमा लिखा है
ट्रेन में बेसुध पड़ी थी महिला, रो रहे थे बच्चे
मनोहरपुर : मनोहरपुर रेल प्रशासन ने हावड़ा- टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस से बुधवार दोपहर को एक महिला (35 साल) का शव बरामद किया है. महिला के साथ दो छोटे बच्चे थे. एक बेटी की उम्र लगभग 2 वर्ष तथा दूसरी 8 महीने की है.
महिला के बैग से डॉक्टर की एक पर्ची मिली है. जिसके मुताबिक उसका नाम जेमा है. उसने 15 अक्तूबर को रविंद्रनगर (कोलकाता) के जीवनदीप क्लीनिक में बुखार व अन्य बीमारी का इलाज कराया था.
क्या है मामला : मिली जानकारी के मुताबिक जेमा ने मंगलवार को डॉ डीके.विश्वास से कोलकाता में इलाज कराया था. उसके बाद अाज बच्चों के साथ ट्रेन से लौट रही थी. रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गयी. संभवत: साथ में कोई अभिभावक नहीं था. केवल दोनों बच्चे थे. महिला जब बेसुध हो गयी, तो दोनों बच्चे रोने लगे. चक्रधरपुर में यात्रियों ने रेल प्रशासन को इस आशय की जानकारी दी. मगर तब तक ट्रेन खुल चुकी थी.
मनोहरपुर में जेमा को उतारा गया : अप इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन जब मनोहरपुर के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आयी, तो बोगी संख्या 194743 से महिला को बेसुध स्थिति में उतारा गया. दरअसल पहले ही रेल प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गयी थी.
महिला को तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जब महिला के थैले की जांच की गयी, तो उसमें एक टिकट मिला. जो हावड़ा से चक्रधरपुर तक का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement