10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में घूम रहा ठग परिवार, पैसा चोरी और लूट होने की कहानी बता कर रहे लोगों से ठगी

गैंग में पति, पत्नी, बेटे बहू और छोटे बच्चे गुरुवार को डिमना के होटल संचालक, एमजीएम थाना पुलिस ने चंदा जमा कर मदद जमशेदपुर : शहर में इन दिनों असहाय, चोरी, लूट का शिकार होने की कहानी बना कर एक परिवार लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. इस परिवार में पति, पत्नी, बेटा […]

गैंग में पति, पत्नी, बेटे बहू और छोटे बच्चे

गुरुवार को डिमना के होटल संचालक, एमजीएम थाना पुलिस ने चंदा जमा कर मदद

जमशेदपुर : शहर में इन दिनों असहाय, चोरी, लूट का शिकार होने की कहानी बना कर एक परिवार लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है. इस परिवार में पति, पत्नी, बेटा बहू और दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. एक ऐसा ही परिवार गुरुवार को डिमना चौक पहुंचा. चौक के पास स्थित एक होटल में गया और होटल संचालक से बोला कि वे लोग महाराष्ट्र से गीतांजलि ट्रेन से मंगलवार को हावड़ा के लिए चले थे. उनके सारे सामान और रुपये चोरी हो गये.

दुकानदार से परिवार ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली और भगा दिया. उन लोगों को कोई ऑटो चालक डिमना चौक पहुंचा दिया कि वहां महाराष्ट्र जाने वाली कोई ट्रक मिलेगी, तो वे उससे जा सकेंगे. यह कहानी सुन कर होटल संचालक मलय मंडल झांसे में आ गये और इस परिवार को महाराष्ट्र भेजने के लिए उपाय लगाने लगे. इसके पूर्व वे उन्हें एमजीएम थाना लेकर गये. एमजीएम थाना की पुलिस भी उनकी कहानी सुनकर भावुक हो गयी और उनकी मदद के लिए आपस में चंदा करके उन्हें टिकट के लिए रुपये दिये. मलय मंडल उन लोगों को स्टेशन छोड़ने के लिए ऑटो में लेकर चले.

यह परिवार साकची पहुंचते ही उन्हीं से उलझ गया. बहस के दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. मलय घबरा गये. इस दौरान प्रेस फोटोग्राफर द्वारा फोटो लेने पर वे लोग और आक्रोशित हो गये और वहां से भागने लगे. उसी दौरान वहां कई ऐसे लोग जुट गये, जो उस परिवार को पहचान गये और उनके बारे में बताया कि यह ठग लोग हैं. कई दिनों से शहर में घूम रहे हैं और अलग अलग कहानी सुनाकर लोगों से रुपये ऐंठ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें