आदित्यपुर : शहरी आजीविका मिशन के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सभी महिला सदस्याएं केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत व पोषण मिशन से जोड़ी जायेंगी. इस संबंध में केंद्र सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसमें कहा गया है कि समूह की एक भी सदस्या को लाभ से वंचित नहीं रहने देना है.
Advertisement
दो योजनाओं से जुड़ेंगी 3190 महिलाएं
आदित्यपुर : शहरी आजीविका मिशन के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की सभी महिला सदस्याएं केंद्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत व पोषण मिशन से जोड़ी जायेंगी. इस संबंध में केंद्र सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ है. जिसमें कहा गया है कि समूह की एक भी सदस्या को लाभ […]
नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर विनीत कुमार के अनुसार यहां अबतक 319 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है. समूह में सिर्फ महिलाएं ही हैं. एक समूह में कम से कम 10 महिला सदस्यों का होना आवश्यक है. इस तरह यहां की कम से कम 3190 महिलाओं को उक्त योजनाओं से जोड़ा जायेगा.
आयुष्मान योजना के लिए नगर विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में तालमेल स्थापित कर महिलाओं को आयुष्मान भारत कार्ड दिलवायेगें, समूह की महिलाएं भी आवश्यकता पड़ने पर पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा का लाभ उठा सके. वहीं दूसरी ओर महिलाओं को आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण मिशन का लाभ दिलवाया जायेगा.
वंचितों का पता लगाने होगा सर्वे : सरकार के निर्देश के अनुपालन के लिये सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की वैसी महिला का पता लगाया जायेगा जो उक्त दोनों योजनाओं की लाभ से वंचित हैं. उनका पता लगाने के लिए शीघ्र ही कलस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरसी) व सामुदायिक संगठनकर्ता के माध्यम से सर्वेक्षण शुरू किया गया है.
अब तक जो आंकड़े मिले हैं उसके अनुसार 50 महिलाएं उक्त योजना से जुड़ चुकी हैं. पिछले साल उज्ज्वला योजना व ऋण वितरण की योजना से महिलाओं को जोड़ा गया था. इस साल विभाग द्वारा स्वास्थ्य को अपना थीम बनाया गया है. इसलिए इसमें आयुष्मान भारत योजना को शामिल किया गया है.
शौचालय बनवाने को भेजे गये जलापूर्ति के जेइ
आदित्यपुर. पेयजल व स्वच्छता विभाग के आदित्यपुर अवर प्रमंडल में कार्यरत सभी तीन जेई को पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय बनवाने व स्वच्छता से संबंधित काम देखने की डियूटी लगा दी गयी है. इससे आदित्यपुर में यदि जलापू्र्ति व्यवस्था में कोई ब्रेक डाउन होगा तो कोई देखने वाला नहीं होगा, क्योंकि यहां कार्यरत तीन जेइ सागर सिंह, चैतन्य मिश्रा व रवींद्रनाथ पुराण अब अपनी डियूटी पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में करेंगे.
यहां विभाग के अंदर वैसे भी कर्मचारियों की कमी है. एसडीओ भी अन्य जगहों के प्रभार में हैं. ऐसे में सभी तीनों जेइ को यहां से हटा देना जिला प्रशासन अंगुली उठाता है. इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अभियंता को विचार करते हुए मामले की जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को देनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement