जमशेदपुर : सिदगोड़ा 6ए कृष्णा रोड राम स्वरूप बागान की चंदा कुरिल के बैंक खाते से दो बार में 52,200 रुपये की निकासी हो गयी है. बैंक खाता अपडेट कराने गयी चंदा को बताया गया कि 19 मई और 21 मई को राशि की निकासी हुई है.
चंदा ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. चंदा के अनुसार उन्होंने एटीएम से अंतिम बार 13 मई को रुपये निकले थे, उसके बाद उनका एटीएम कहीं गुम हो गया. 16 मई को उन्होंने एटीएम ब्लॉक कराया. इसके बाद भी राशि की निकासी हो गयी.