जमशेदपुर : पारडीह के होटल सिटी इन से लेकर बालीगुमा सन सिटी तक एनएच 33 का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अजय कुमार सिन्हा, निर्माण करने वाली कंपनी आयरन ट्रायंगल लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट एसके श्रीवास्तव, परियोजना पदाधिकारी केके सिंह के साथ मंत्री सरयू राय ने शनिवार को होटल सिटी इन में बैठक की.
बैठक में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता अौर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता व भाजपा नेता विकास सिंह भी शामिल थे. बैठक में बताया गया कि पारडीह से बालीगुमा के बीच सड़क निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है. होटल सिटी इन से सन सिटी के बीच 45 मीटर चौड़ी सड़क होगी. सड़क के दोनों किनारे पानी निकासी के लिए बड़े नाले का निर्माण किया जायेगा तथा मुख्य सड़क के दोनों अोर स्थानीय आबादी के उपयोग के लिए साइड लेन बनाया जायेगा.
डिमना चौक पर तथा पारडीह स्थित सिटी इन से पारडीह काली मंदिर तक दो फ्लाई अोवर का निर्माण होगा. सबसे पहले सड़क के दोनों किनारे में नालों का निर्माण होगा. इसके बाद साइड लेन बनेगा अौर फिर मुख्य सड़क अौर फ्लाई अोवर का निर्माण होगा. मुख्य सड़क फोरलेन होगी, जिससे होकर भारी वाहन सीधे गुजर जायेंगे. निर्माण करने वाली कंपनी के अभियंता सर्वे का काम पूरा करने के बाद अगले मंगलवार तक पूरा प्लानिंग मंत्री सरयू राय को सौंपेंगे.