जमशेदपुर : गोलमुरी में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही के साथ सोमवार को रेल पुलिस के जवान योगेंद्र कुमार ने छेड़खानी व अभद्र व्यवहार किया. महिला सिपाही के विरोध करने पर आसपास के टेंपो चालक व अन्य लोगों ने जवान को पकड़कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना सोमवार दोपहर 1.30 बजे की है. महिला सिपाही पुलिस लाइन स्थित मेजर आवास के गेट नंबर दो के पास ड्यूटी पर तैनात थी. तभी रेल पुलिस का जवान योगेंद्र कुमार नशे की हालत में आया. खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए योगेंद्र ने महिला सिपाही से पीने के लिए पानी मांगी.
पुलिसकर्मी समझ कर महिला सिपाही ने उसे पानी लाकर दिया. पानी का ग्लास आगे बढ़ाने पर जवान योगेंद्र कुमार ने महिला सिपाही का हाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर जवान योगेंद्र अभद्र व्यवहार करने लगा. बाद में महिला सिपाही ने गोलमुरी थाना में रेल पुलिस के जवान योगेंद्र कुमार के खिलाफ छेड़खानी और अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया.