17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्या दास ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में पायी दूसरी बार सफलता

2017 में अन्या दास को मिला था 579वां रैंक जमशेदपुर : सोनारी सेवेंथ एक्सटेंशन रोड स्थित प्रताप टावर की रहने वाली अन्या दास ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली. अन्या को 60वीं रैंक मिली है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2017 में भी सिविल सर्विसेज […]

2017 में अन्या दास को मिला था 579वां रैंक

जमशेदपुर : सोनारी सेवेंथ एक्सटेंशन रोड स्थित प्रताप टावर की रहने वाली अन्या दास ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर ली. अन्या को 60वीं रैंक मिली है. उन्होंने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2017 में भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी.

उस वक्त उन्हें 579वां रैंक हासिल हुआ था. इस रैंक के आधार पर उन्होंने इंडियन रेलवे ज्वाइन किया. फिलहाल वह रेलवे स्टाफ कॉलेज, वडोदरा में ट्रेनिंग ले रही हैं. अन्या दास ने कहा कि उन्होंने भले 579वां रैंक हासिल करने के बाद रेलवे ज्वाइन कर लिया. लेकिन दिल में एक कसक थी भारतीय प्रशासनिक सेवा में मौका नहीं मिलने का.

रेलवे ज्वाइन करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. पिछले साल भी उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में हिस्सा लिया था. लेकिन किसी कारण से स्तरीय तैयारी नहीं हो पायी थी, जिस वजह से पीटी में ही सफलता नहीं मिल पायी. इसके बाद फिर से हिम्मत जुटाया अौर पूरी प्लानिंग के साथ तीसरी बार परीक्षा दी अौर इस बार पूरे देश में 60वां रैंक हासिल किया. उन्होंने कहा कि वह देश सेवा करना चाहती हैं.

देश के लिए कुछ ऐसा करना चाहती हैं, ताकि लोग उन्हें सकारात्मक तरीके से याद करें. यही कारण है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं. अन्या ने बताया कि उनके पिता इंद्रभूषण भुइयां न्यूवोको विस्टाज कंपनी में कार्यरत हैं. जबकि मां सीमा दास गृहिणी हैं. वहीं, छोटा भाई वी संभव सेंट जेवियर्स रांची से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें