जमशेदपुर : पीडीएस डीलर के यहां बिना अंगूठा लगाये ओटीपी की जरिये हर माह खाद्यान्न लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह खुलासा तब हुआ, जब बिष्टुपुर की जबा कुसुम बारिक (कार्ड संख्या 202006494773) के पति दिलीप बारिक राशन कार्ड लेने के लिए पीडीएस डीलर अौर आपूर्ति विभाग का चक्कर लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे.
उपायुक्त कार्यालय में शिकायत के बाद उसके अौर उनकी पत्नी के आधार नंबर की जांच की गयी, जिसमें अारंभिक छह माह के राशन कार्ड पर उठाव की जांच में पता चला कि उनकी पत्नी के नाम से किसी ने फर्जी तरीके से पीएचएच श्रेणी का राशन कार्ड बनाया है अौर नियमित रूप से खाद्यान्न की उठाव कर रहा है.
दूसरी अोर पीड़ित दिलीप बारिक ने बताया कि राशन कार्ड बनाने के लिए तीन बार फॉर्म भरा, लेकिन उसे राशन कार्ड नहीं मिला, इस कारण पूर्व में जमा किये गये फॉर्म की छायाप्रति, अॉनलाइन जमा किये गये आवेदन के प्रमाण के साथ उक्त शिकायत करने पर इस तरह का पता चला.
ओटीपी से खाद्यान्न उठाव करने के मामले में एक महीने पहले ही सात लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा गया है. लेकिन इसके बाद भी रैकेट समाप्त नहीं हुआ. इतना ही नहीं बिना अहर्ता वाले को राशन कार्ड देने अौर एक आधार पर एक से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड बनाने की जांच में भी सुस्ती बरतने की सामने आयी है.