Advertisement
जमशेदपुर : एक्सलर्स के कैंपस के लिए पहुंचीं 142 कंपनियां
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ कैंपस का नजारा मंगलवार को बदला-बदला जा नजर आ रहा था. मंगलवार को संस्थान के विद्यार्थी कोई मंगल खबर सुनने की आस में दिन-भर अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करते दिखे. मंगलवार से एक्सएलआरआइ में सीआरपी (कैंपस रिक्रूटमेंट प्रॉसेस) 2019 की शुरुआत हुई. जानकारी के अनुसार इस बार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट व […]
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ कैंपस का नजारा मंगलवार को बदला-बदला जा नजर आ रहा था. मंगलवार को संस्थान के विद्यार्थी कोई मंगल खबर सुनने की आस में दिन-भर अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करते दिखे. मंगलवार से एक्सएलआरआइ में सीआरपी (कैंपस रिक्रूटमेंट प्रॉसेस) 2019 की शुरुआत हुई. जानकारी के अनुसार इस बार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट के कुल 360 विद्यार्थयों को लॉक करने के लिए कुल 142 कंपनियां पहुंची हैं. इनमें ज्यादातर आइटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियां हैं.
कंसल्टिंग, मार्केटिंग, एफएमसीजी, फाइनांस, अॉपरेशन से जुड़ी कंपनियां भी पहुंची हैं. एक्सएलआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मुख्य रिक्रूटर के रूप में आइटीसी, नेस्ले, कोकाकोला, पेप्सिको, आइसीआइसीआइ, यस बैंक, अमेजॉन, उबर, पेटीएम समेत कई अन्य कंपनियां कैंपस के लिए पहुंची हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल कैंपस के लिए एक्सएलआरआइ में कुल 139 कंपनियां पहुंची थी, जिसमें कुल 42 कंपनियां ऐसी थी, जो पहली बार एक्सएलआरआइ पहुंची थी. पिछले साल अौसत पैकेज 19.21 लाख रुपये रहा था. इस बार अौसत पैकेज में इजाफा होने की संभावना है.
पहले दिन सर्वाधिक 21 लाख तक का पैकेज
एक्सएलआरआइ में शुरू हुए सीआरपी में पहले दिन एक कंसल्टिंग कंपनी ने एचआरएम की एक छात्रा को करीब 21 लाख रुपये पैकेज का अॉफर दिया है. कैंपस की शुरुआत में डोमेस्टिक में यह सर्वाधिक अॉफर था. हालांकि संस्थान प्रबंधन की अोर से इसे लेकर कोई अधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement