जमशेदपुर : बोड़ाम थाना अंतर्गत पातीपानी नहर में मानगो के पांच युवक डूब गये. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन को ग्रामीणों ने नहर से बाहर निकाला. ग्रामीण ही सभी को ब्रह्मानंद अस्पताल लेकर गये, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
Advertisement
जमशेदपुर : पिकनिक मनाने गये मानगो के पांच युवक डूबे, दो की मौत
जमशेदपुर : बोड़ाम थाना अंतर्गत पातीपानी नहर में मानगो के पांच युवक डूब गये. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन को ग्रामीणों ने नहर से बाहर निकाला. ग्रामीण ही सभी को ब्रह्मानंद अस्पताल लेकर गये, जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य को प्राथमिक […]
घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है. मृतकों की पहचान मानगो कुमरुम बस्ती के निरंजन सिंह उर्फ विनीत और मून सिटी के आिदत्य राय के रूप में हुई है़ वहीं बचे युवकों में प्रियांशु राज, कुणाल शर्मा व आनंद सिंह शामिल हैं.
सभी पिकनिक मनाने नहर पर गये थे़ मिली जानकारी के अनुसार निरंजन सिंह, प्रियांशु राज (मून सिटी), आनंद सिंह (डिमना बस्ती), कुणाल शर्मा (मानगो), आदित्य व साहिल, सभी दोस्तों ने पिकनिक मनाने पातीपानी नहर के पास जाने की योजना बनायी थी.
सोमवार सुबह सभी मानगो से अपनी-अपनी स्कूटी से पातीपानी पहुंच कर खाने के सामानों को व्यवस्थित किया. इसी दौरान सबसे पहले आदित्य बर्तन धोने के लिए नहर से पानी लाने गया, लेकिन नहर में जाते ही पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया.
आवाज सुनकर दौड़े दोस्त. आदित्य की आवाज सुनकर सभी दोस्त उधर दौड़े. वहां आदित्य को बचाने के लिए सबसे पहले निरंजन नहर में कूदा उसके बाद प्रियांशु राज, आनंद और कुणाल भी नहर में कूद गये.
लेकिन सभी एक साथ पानी में डूबने लगे. युवकों की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बारी-बारी से सभी को नहर से बाहर निकाला तथा वे ही उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल लेकर आये.
नहर से पानी लाने के दौरान पैर फिसलने से एक डूबा
दोनों युवकों को बचाने के लिए बाकी ने भी लगा दी छलांग
ब्रह्मानंद में दो मृत घोषित
तीन युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा गया
जिसकी मौत हुई
निरंजन सिंह उर्फ विनीत व आिदत्य राय
जिन्हें बचाया गया
प्रियांशु राज, कुणाल शर्मा व आनंद सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement