Advertisement
जमशेदपुर : बालाघाट ज्वेलर्स की हत्या में गिरफ्तार दो को ट्राजिंट रिमांड पर ले गयी एमपी पुलिस
जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के बालाघाट में सर्राफा व्यापारी धर्म ज्वेलर्स के संचालक सुनील कांकारिया उर्फ बल्लू की हत्या में गिरफ्तार जुगसलाई गौशाला निवासी राकेश जैन उर्फ जैनी और टेल्को, जेम्को के अमर महतो को बुधवार को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया. दोनों को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश लेकर चली गयी. […]
जमशेदपुर : मध्य प्रदेश के बालाघाट में सर्राफा व्यापारी धर्म ज्वेलर्स के संचालक सुनील कांकारिया उर्फ बल्लू की हत्या में गिरफ्तार जुगसलाई गौशाला निवासी राकेश जैन उर्फ जैनी और टेल्को, जेम्को के अमर महतो को बुधवार को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया. दोनों को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश लेकर चली गयी. पुलिस ने सुनील की हत्या में प्रयुक्त इंडिका कार भी अमित कुमार उर्फ गोलू के सुंदरनगर घर से बरामद की है.
मध्य प्रदेश पुलिस की टीम कार भी बालाघाट के लिए लेकर रवाना हो गयी. परसुडीह थानेदार अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बालाघाट में सुनील की हत्या के बाद मुसाबनी निवासी सह राजू जॉर्ज का रिश्तेदार निर्मल सेराफीन को मध्य प्रदेश पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार किया था. निर्मल वहां पर एक शो रूम में मैकेनिक था. निर्मल ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए अपने साथी अमर, राजू जॉर्ज, अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार उर्फ गोलू का नाम बताया. इससे पहले जिला पुलिस की टीम को सभी आरोपियों की बालाघाट में सुनील कांकारिया की हत्या में संलिप्तता की जानकारी मिल गयी थी.
इसके बाद यूट्यूब पर जारी तस्वीरों के आधार पर जिला पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर पूरे मामले की जानकारी एमपी पुलिस को दी थी. मालूम हो कि 20 नवंबर 2017 की रात को बालाघाट शहर के सर्राफा व्यापारी धर्म ज्वेलर्स के संचालक सुनील कांकारिया उर्फ बल्लू की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हो गयी थी.
अमर और निर्मल ने की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक व्यापारी के घर पर अमर और निर्मल ने घुसकर हत्या की थी. दोनों का घर के अंदर घुसने पर व्यापारी से विवाद हो गया था.
इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. घर के बाहर कुछ दूरी पर इंडिगा कार में राजू जॉर्ज, अभिष कुमार सिंह और अमित कुमार इंतजार कर रहे थे. घटना के समय राकेश जैन उर्फ जैनी वहां मौजूद नहीं था, लेकिन राकेश ने ही सभी को व्यापारी का घर दिखाया था. राकेश ने बताया था कि व्यापारी के घर डकैती करने से दस करोड़ रुपये मिलेंगे. एक करोड़ राकेश रखेगा और बाकी की रकम सभी लोग आपस में बांट लेंगे. पुलिस के मुताबिक राकेश ने हत्या से छह माह पूर्व राजू जॉर्ज को अपने रिश्तेदार सुनील का एमपी बालाघाट में घर दिखाया था.
जमशेदपुर : आर्थिक बदहाली से तंग उलीडीह निवासी गीता गोराई ने पांच साल के बच्चे कृष्णा गोराई के साथ शरीर पर केरोसिन तेल डाल कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आग लगने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए और दोनों के शरीर में लगी आग बुझायी. पड़ोसियों ने दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. मां और पुत्र लगभग 20 फीसदी झुलस गये हैं.
हालांकि दोनों खतरे से बाहर है. गीता ने बताया कि करीब दो साल पूर्व उसकी एक बेटी की मौत हो गयी है. उसके बाद से वह तनाव में है. ठेकेदारी में पति के काम करने के कारण हमेशा रुपयों की तंगी बनी रहती है. पति उन दोनों पर ध्यान भी नहीं देते. रुपये मांगने पर मारपीट करते है. पिछले कुछ दिनों से दोनों को छोड़ कर वह कहीं चले गये हैं. इस कारण वह तनाव में रहती थी. पास एक भी रुपये नहीं होने के कारण उसने खुद को बेटे के साथ खत्म करने की सोची और केरोसिन डालकर आग लगा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement