Advertisement
जमशेदपुर : पुलिस को देखते ही भाग गया शातिर भुवर बच्चा, भोला धराया
जमशेदपुर : बागबेड़ा के गाढ़ाबासा गोवर्धन बाबा मंदिर के पास शिव रतन गुप्ता के घर चोरी मामले में पुलिस को चकमा देकर भुवर बच्चा फरार हो गया. पुलिस ने भुवर बच्चा को खदेड़ा लेकिन वह गलियाें का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बीती रात गाढ़ाबासा से भोला खटिक को गिरफ्तार किया है. […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा के गाढ़ाबासा गोवर्धन बाबा मंदिर के पास शिव रतन गुप्ता के घर चोरी मामले में पुलिस को चकमा देकर भुवर बच्चा फरार हो गया. पुलिस ने भुवर बच्चा को खदेड़ा लेकिन वह गलियाें का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने बीती रात गाढ़ाबासा से भोला खटिक को गिरफ्तार किया है. शंभू कुमार को चोरी की घटना के बाद से पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. चोरी के बाद पुलिस क्षेत्र के शातिर चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इसी दौरान भुवर बच्चा गाढ़ाबासा चौक पर पुलिस को दिखा. पुलिस जब तक उसे दबोच पाती वह भाग निकला. बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद के मुताबिक चोरी को अंजाम तीनों ने मिलकर दिया है. भोला खटिक जुगसलाई से बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और कुछ दिनों पूर्व जेल से बाहर आया है. शंभू कुमार भी चोरी के आरोप में बागबेड़ा थाना से जेल भेजा गया था.
पुलिस के अनुसार भोला खटिक से चोरी को लेकर महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस चोरी का सामान बरामद करने में जुटी है. शिव रतन गुप्ता के घर के तीन कमरों में बाहर से कुंडी लगाकर चोरों ने अलमारी से नकद 33 हजार रुपये समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली थी. चोर छत पर ग्रिल का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement