Advertisement
सीआइएससीइ बोर्ड में इस साल से कंपार्टमेंटल एग्जाम, नौवीं और 10वीं का बदलेगा सिलेबस
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब कोई अगर आइसीएसइ (10 वीं) या आइएससी (12 वीं) की परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे पास होने के लिए एक साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सीआइएससीइ […]
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट ग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब कोई अगर आइसीएसइ (10 वीं) या आइएससी (12 वीं) की परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसे पास होने के लिए एक साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सीआइएससीइ बोर्ड में भी कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू होगी.
2019 से ही इसकी शुरुआत हो जायेगी. यह घोषणा बोर्ड के सीइअो गेरी अराथून ने कोलकाता में आयोजित प्रिंसिपल्स मीट के दौरान की. उन्होंने कहा कि कमजोर विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए यह निर्णय लिया गया है. कोलकाता में हुए प्रिंसिपल मीट में जमशेदपुर के 30 स्कूलों के प्रिंसपलों ने हिस्सा लिया. सभी शुक्रवार की देर रात शहर लौटे.
सोशल साइंस के करिकुलम में होगा बदलाव : सीआइसीएसइ बोर्ड का संचालन भारत के साथ की विदेशों के स्कूलों में भी किया जाता है. बच्चों को पढ़ायी जाने वाले सोशल साइंस के करिकुलम में हिस्ट्री, सिविक्स व ज्योग्राफी के पाठ्यक्रम को नये सिरे से डिजाइन करने की तैयारी की गयी है.
क्या-क्या फैसले
नौवीं या ग्यारहवीं में 15 सितंबर तक बदला जा सकेगा विषय
छठी से आठवीं तक के कोर्स को किया जायेगा रीस्ट्रक्चर
इस साल परीक्षा का टाइम-टेबल 3 दिसंबर को जारी होगा
जारी होगा डिजिटल एडमिट कार्ड
2019 से बोर्ड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाअों को ट्रेनिंग लेना होगा अनिवार्य
हर विषय का अलग-अलग मिलेगा नंबर
आइसीएसइ के छात्र अब हर विषय का अलग-अलग नंबर भी जान सकेंगे. यानी अब तक कोई छात्र अगर साइंस की परीक्षा में शामिल होते थे तो उन्हें साइंस में अधिकतम 100 नंबर दिये जाते थे, लेकिन उन्हें बायोलॉजी, फिजिक्स या फिर केमेस्ट्री में कितने अंक मिले इसकी जानकारी नहीं दी जाती थी. लेकिन 2019 से छात्र इन तीनों पेपर के अलग-अलग नंबर भी जान सकेंगे. इसी प्रकार छात्र इंग्लिश के दो पेपर लैंग्वेज और लिटरेचर का नंबर अलग-अलग जान सकेंगे.
कौन दे सकेंगे परीक्षा
कंपार्टमेंटल परीक्षा हर साल जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगी जबकि रिजल्ट अगस्त में आयेगा. 12वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय क्लियर कर चुके हैं और किसी कारण से चौथे विषय में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे. 10वीं क्लास के वे छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गये हैं, उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement