Advertisement
बिरसानगर में साढ़े आठ घंटे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 12 मकानों व 62 बाउंड्रीवाल को कर दिया गया जमींदोज
जमशेदपुर : बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल में 72 घंटे के बाद फिर से सोमवार को एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. साढ़े आठ घंटे तक चले अभियान में सरकारी जमीन पर बने 12 मकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया, वहीं खाली जमीन पर बने 62 बाउंड्रीवाल को भी […]
जमशेदपुर : बिरसानगर आस्था ट्वीन सिटी के बगल में 72 घंटे के बाद फिर से सोमवार को एसडीओ के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई. साढ़े आठ घंटे तक चले अभियान में सरकारी जमीन पर बने 12 मकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया, वहीं खाली जमीन पर बने 62 बाउंड्रीवाल को भी तोड़ा गया.
अभियान के दौरान तोड़े गये 12 मकानों में से चार-पांच ऐसे थे, जिनमें लोग रहते थे. प्रशासन की कार्रवाई से 12 परिवारों के लोग सड़क पर आ गये हैं. अभियान में जो 12 मकान तोड़े गये, उसमें से 11 एक रूम वाले मकान थे जिसमें रहने वाले अधिकांश लोग बेहद गरीब हैं. वे अब सड़क पर आ गये हैं. इतना ही नहीं जिस ब्यूटी तिवारी को पुलिस पर पथराव करने के आरोप में जेल भेजने के साथ उसके मकान को तोड़ा गया था, उसमें वह काफी दिनों से रह रही थी.
पूरे इलाके की घेराबंदी कर तोड़े गये मकान
अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी थी, जिससे विरोध होने की स्थिति पर लोगों से निबटा जा सके. सुबह में एसडीओ ने ब्रीफिंग कर मुहल्ले के चारों अोर पुलिस फोर्स, महिला बल को तैनात किया था.
मुहल्ले के अंदर जाने पर लगी थी रोक
अभियान शुरू होने के साथ ही मुहल्ले के अंदर आने पर पूरी तरह से राेक लगा दी थी. बस्ती के युवकों ने कार्रवाई वाले स्थान पर जाने की कोशिश की, तो उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. मुहल्ले से बाहर लोगों को जाने दिया जा रहा था.
युवती से दोस्ती को लेकर अभिषेक और शैवी के विवाद में हुआ था खूनी संघर्ष
जमशेदपुर : साकची आम बागान मैदान के पास रविवार रात हुए खूनी संघर्ष के पीछे बाराद्वारी में रहने वाली एक युवती से दोस्ती से जुड़ा विवाद है. केएसएमएस में पढ़ने वाली उक्त युवती से दोस्ती को लेकर अभिषेक सिंह राजपूत और एग्रिको शिव सिंह बागान निवासी शैवी सिंह के बीच विवाद चल रहा है. सोमवार सुबह सीतारामडेरा पुलिस ने अभिषेक को पकड़कर साकची पुलिस के हवाले कर दिया.
अभिषेक तथा रात में ही पकड़े गये शैवी सिंह से साकची थाना में एसएसपी अनूप बिरथरे तथा एसपी सिटी प्रभात कुमार ने पूछताछ की. एसपी सिटी ने अभिषेक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement