Advertisement
महामारी बना जॉन्डिस, 48 घंटे में तीन मरे
जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस महामारी का रूप ले रहा है. इस बीमारी की चपेट में आने से गुरुवार देर रात मोहम्मद शकील अख्तर उर्फ वापी की मौत हो गयी. इससे पहले बुधवार काे माेहम्मद सिकंदर आैर माेहम्मद फारुख की भी जान इस बीमारी ने ले ली थी. 48 घंटे में तीन लोगों की मौत […]
जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस महामारी का रूप ले रहा है. इस बीमारी की चपेट में आने से गुरुवार देर रात मोहम्मद शकील अख्तर उर्फ वापी की मौत हो गयी. इससे पहले बुधवार काे माेहम्मद सिकंदर आैर माेहम्मद फारुख की भी जान इस बीमारी ने ले ली थी. 48 घंटे में तीन लोगों की मौत से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है. लोगों में आक्रोश भी है.
धातकीडीह राेड नंबर दाे निवासी मो शकील (48) तीन माह से जॉन्डिस से पीड़ित थे. वह आइसक्रीम पॉर्लर चलाते थे. पहले उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति में सुधार नहीं हाेने पर उन्हें टीएमएच ले जाया गया. हालात नहीं सुधरने पर परिजन उन्हें दिल्ली ले गये थे.
10 दिन पूर्व ही परिवार के लाेग दिल्ली से लाैटे थे. सामान्य चेकअप के लिए शकील को डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो चिकित्सक की स्थिति गंभीर बतायी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.इससे पहले बुधवार को माे फारूख व मो सिकंदर की हो चुकी है मौत
अब तक छह की मौत
धातकीडीह में जॉन्डिस से छह लाेगाें की माैत हाे चुकी है, एक हजार से अधिक लाेग पीड़ित
कुछ लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, तो कुछ झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं.
स्वास्थ्य टीम पहुंची
धातकीडीह सहित आसपास के इलाकों में जॉन्डिस से हो रही मौतों पर सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने जिला सर्विलांस पदाधिकारी और जुस्को को पत्र लिखा है. सिविल सर्जन ने मौतों पर चिंता जताते हुए विभागीय स्तर पर और जुस्को को इसके कारणों की जांच करने को कहा है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित इलाके में जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement