14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के कर्मी की जॉन्डिस से मौत, सफाई के लिए करता रहा गुहार, नहीं हुआ असर

जमशेदपुर : शहर में धातकीडीह समेत आसपास के इलाके में फैली जॉन्डिस ने टाटा स्टील कर्मी मो सिकंदर (58) की जान ले ली. सिकंदर के घर के पास पानी की पाइप लाइन फटने से भारी जल-जमाव हो गया था. परिवार घर में लकड़ी का पटरा रखकर जीवन गुजार रहा है. गंदगी व जल जमाव से […]

जमशेदपुर : शहर में धातकीडीह समेत आसपास के इलाके में फैली जॉन्डिस ने टाटा स्टील कर्मी मो सिकंदर (58) की जान ले ली. सिकंदर के घर के पास पानी की पाइप लाइन फटने से भारी जल-जमाव हो गया था. परिवार घर में लकड़ी का पटरा रखकर जीवन गुजार रहा है. गंदगी व जल जमाव से परेशान परिवार ने जुस्को को आवेदन देकर घर बदलने की अर्जी दी थी.
बावजूद किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान नही दिया. सिकंदर का परिवार कदमा थाना के पीछे न्यू रानीकूदर में कंपनी क्वार्टर 226 में रह रहा था. वह पिछले दो माह से जॉन्डिस से पीड़ित था. बुधवार को टीएमएच अस्पताल में दोपहर करीब सवा तीन बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. सिकंदर के तीन बेटे और एक बेटी है. बेटा इमरान ने बताया कि पिता को सात सितंबर को टीएमएच में भर्ती कराया गया था.
जहां से नौ सितंबर को डिस्चार्ज करवा लिया गया. उसके बाद घर पर ही झाड़-फूंक व जड़ी-बूटी से उनका इलाज चल रहा था. बुधवार सुबह तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें ब्रह्मानंद अस्पताल लाया गया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर दोपहर 2:45 बजे उन्हें टीएमएच लेकर आ गये. अस्पताल में पहले तो उन्हें बेड नहीं मिला.
काफी मशक्कत के बाद इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दोपहर सवा तीन बजे ‍मो सिकंदर की मौत हो गयी. विदित हो कि पीलिया से अब तक शहर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. चौथी मौत सिंकदर की हुई.
कोट
जॉन्डिस से टाटा स्टील कर्मी के मौत की सूचना मिली है. हमलोग मामले को देख रहे हैं. जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.
राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को
घर के पास पाइप फटने से हो गया था जल जमाव
  • टाटा स्टील के कर्मी की जॉन्डिस से मौत, सफाई के लिए करता रहा गुहार, नहीं हुआ असर
  • परिवार ने कहा, बार-बार घर बदलने के लिए देते रहे आवेदन, किसी ने नहीं दिया ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें