Advertisement
टाटा से दुर्गा पूजा देख लौट रहे तीन बाइक सवारों को पटमदा में हाइवा ने कुचला, मौत
पटमदा : जमशेदपुर से दुर्गापूजा पंडाल घूमकर एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे तीन युवकों को पटमदा के वामनी के पास हाइवा ने चपेट में ले लिया. इससे तीनों की मौत हो गयी. मृतकों के पॉकेट में मिले ऑनर बुक से उनकी पहचान बड़ा बाजार निवासी सामंत मुर्मू और स्वपन महंती के रूप […]
पटमदा : जमशेदपुर से दुर्गापूजा पंडाल घूमकर एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे तीन युवकों को पटमदा के वामनी के पास हाइवा ने चपेट में ले लिया. इससे तीनों की मौत हो गयी. मृतकों के पॉकेट में मिले ऑनर बुक से उनकी पहचान बड़ा बाजार निवासी सामंत मुर्मू और स्वपन महंती के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
बताया जाता है कि बाइक (जेएच05टी-6090) पर सवार युवकों को कुचलकर हाइवा आगे निकल गया. स्थानीय लोग मौके पर जुट गये और सड़क को जाम कर दिया. थाना प्रभारी शंभू प्रसाद कुशवाहा, कमलपुर थाना प्रभारी सुफल स्वांसी दल बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों को सहयोग से दो युवकों को पटमदा सीएचसी ले गये जबकि तीसरे को एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया.
सीएचसी में दोनों युवकों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. तीसरे युवक ने भी एमजीएम पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. पुलिस उसके घरवालों का पताल लगाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद कुछ लोगों ने हाइवा का पीछा करने की कोशिश की लेकिन चालक रात के अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement