23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख की जगह 42 हजार टैक्स दे रहा था श्रीराम स्वीट्स

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने श्रीराम स्वीट्स के यहां सर्वे करने के बाद उस पर 50 गुना टैक्स निर्धारित करने का फैसला किया है. विभाग का मानना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में श्रीराम स्वीट्स ने 20 लाख के बजाय 42 हजार रुपये ही टैक्स दिये. आयकर उपायुक्त रंजीत मधुकर के नेतृत्व में सर्वे के […]

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने श्रीराम स्वीट्स के यहां सर्वे करने के बाद उस पर 50 गुना टैक्स निर्धारित करने का फैसला किया है. विभाग का मानना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में श्रीराम स्वीट्स ने 20 लाख के बजाय 42 हजार रुपये ही टैक्स दिये. आयकर उपायुक्त रंजीत मधुकर के नेतृत्व में सर्वे के बाद श्रीराम स्वीट्स के कारोबार का आकलनकिया गया.
आकलन में यह पता चला कि उसका सालाना कारोबार तीन करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि वह सालाना कारोबार 50 लाख रुपये ही दिखाता रहा है. इसी आमदनी के आधार पर आयकर रिटर्न दाखिल करता है. उसका अधिकतर व्यवसाय मौखिक है. आयकर उपायुक्त की टीम के समक्ष श्रीराम स्वीट्स के संचालक ऋषिकेश ओझा ने टैक्स चोरी की बात स्वीकार की है.
2018-19 में श्रीराम स्वीट्स तीन करोड़ का टर्नओवर दिखायेगा, जिसमें उसे 60 लाख रुपये पर 20 लाख रुपये टैक्स के रूप में भुगतान करना पड़ेगा. इसी तरह 2019-20 में 22 लाख रुपये आयकर भरने का आश्वासन दिया है. आयकर विभाग काे सर्वे के दाैरान श्रीराम स्वीट्स से बुक ऑफ अकाउंट्स नहीं मिला.
श्रीराम स्वीट्स के सर्वे में मिला
श्रीराम स्वीट्स का बिष्टुपुर, कदमा, मानगो में एक-एक और सोनारी में दो आउटलेट तथा वर्कशॉप के अलावा खटाल में सौ से अधिक गाय और भैंस हैं. आउटलेट्स से हर दिन औसतन डेढ़ लाख रुपये की मिठाई की बिक्री होती है. हर दिन आठ सौ लीटर दूध यानी 40 हजार रुपये का दूध बेचा जाता है.
भोला महाराज में भी गड़बड़ी
साकची के भोला महाराज आउटलेट करवंचना करते हुए कारोबार 25 प्रतिशत ही दिखाता था. अब वह 70 लाख रुपये पर टैक्स देगा. इससे पहले 2016-17 में 46 लाख रुपये और 2017-18 में 68 लाख रुपये और 2018-19 में 70 लाख रुपये पर टैक्स भुगतान करना होगा.
वर्णवाल हैंडलूम डेढ़ से दो करोड़ छिपाता था आमदनी. आयकर सर्वे के दौरान जुगसलाई के वर्णवाल हैंडलूम पर दो करोड़ रुपये आमदनी छिपाने का आरोप है. आकलन के बाद उसके सालाना 15 करोड़ रुपये के कारोबार का खुलासा हुआ है, जबकि वह 12-13 करोड़ रुपये ही आमदनी दिखा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें