Advertisement
जिंदगी भर की कमाई, राख में समायी
जमशेदपुर : मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो गया. सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह एक झटके में जिंदगी भर की कमाई राख हो जायेगी. मेरे सामने ही जिंदगी भर की कमाई लुट गयी और हम कुछ नहीं कर सके. अब आगे की जिंदगी कैसे चलेगी. समझ नहीं आ रहा. यह व्यथा […]
जमशेदपुर : मेरा तो सब कुछ बर्बाद हो गया. सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह एक झटके में जिंदगी भर की कमाई राख हो जायेगी. मेरे सामने ही जिंदगी भर की कमाई लुट गयी और हम कुछ नहीं कर सके. अब आगे की जिंदगी कैसे चलेगी. समझ नहीं आ रहा. यह व्यथा सिदगोड़ा बाजार स्थित उन सभी दुकानदारों की है जिनकी दुकानें मंगलवार की देर रात लगी आग में जल कर खाक हो गयीं.
इन दुकानों के जलने से एक साथ कई परिवार सड़कों पर आ गये हैं. उनकी वर्षों की मेहनत की कमाई पल भर में जल कर खाक हो गयी. बुधवार को अपनी-अपनी दुकान के मलवे में बिखड़े सामान के मलवे देख दुकानदार अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे.
बंद रहा सिदगोड़ा बाजार. बुधवार को सिदगोड़ा बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. दुकान बंद रख दुकानदारों पड़ोस के दुकान के मलवे साफ करने में मदद की. वहीं बुधवार की सुबह दमकलकर्मी गोपाल के नेतृत्व में टीम सिदगोड़ा थाना पहुंची. मौके पर पहुंच कर दमकलकर्मियों ने दुकानदारों से बात की तथा नुकसान के बारे में जानकारी ली.
ऐसे हुआ था हादसा
सिदगोड़ा बाजार में मंगलवार की रात करीब एक बजे आग लगने से 12 दुकानें जल गयीं. कई दुकानों के पूरे सामान जल कर राख हो गये. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग पाया है. आग से दुकानदारों को लगभग एक करोड़ का नुकसान हुआ है.
जायसवाल टैक्सटाइल
दुर्गा पूजा को लेकर मंगाये थे 20 लाख के कपड़े, बंडल भी नहीं खोल पाया, बन गये राख
जिस धंधे के भरोसे कर्ज लेकर दुकान में कपड़े मंगवाये थे, वह सब जल कर राख हो गये. देखते देखते मेरे सामने पूरी दुकान जल कर राख हो गयी और हम कुछ नहीं कर सके. अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे की जिंदगी कैसे चलेगी. दुकान के मलबे पर बैठ कर जायसवाल टैक्सटाइल के मालिक शिवचंद्र जायसवाल रूंधे गले से उक्त बाते कहे जा रहे थे. उनकी आंखें नम थीं.
किसी तरह खुद को संभालते हुए शिवचंद्र जायसवाल ने बताया कि आग से लगभग 22 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया. दुर्गा पूजा को देखते हुए 22 और 23 सितंबर को कोलकाता और अन्य शहरों से 20 लाख रुपये का कपड़ा मंगवाया था. स्टॉक के रूप में कपड़ों को रखा था. अभी कपड़ों का बंडल खोला भी नहीं गया था. मंगलवार की रात करीब दस बजे दुकान बंद कर गया था. रात करीब 12.30 बजे फोन आया और आग लगने के बारे में जानकारी दी गयी.
अलंकार ज्वेलर्स : तीन लाख खर्च कर दुकान को दिया गया था नया लुक
अलंकार ज्वेलर्स के मालिक दिलीप कुमार सरकार ने बताया कि हाल में ही तीन लाख रुपये खर्च कर दुकान का मॉडिफिकेशन कराया था. आग से करीब 16 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया. दुकान में रखे नकद, गहने सहित सभी सामान जल गये. मंगलवार की रात करीब 12 बजे दुकान के पड़ोसी बीके झा ने फोन कर घटना की सूचना दी. जब दुकान के पास पहुंचा तो देखा की उसमें आग लगी हुई थी. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे. आग इतनी भयंकर थी कि दुकान का एक भी सामान सुरक्षित नहीं बचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement