Advertisement
पर्स खोने का बहाना बना फुटेज देखने पहुंचा युवक काउंटर से 86 हजार उड़ाये
जमशेदपुर : गोलमुरी में पेट्रोल पंप के काउंटर से 86 हजार रुपये का बंडल लेकर भागते युवक को यातायात पुलिस के एएसआइ डी होरो ने मंगलवार को दौड़ाकर गोलमुरी बाजार के पास दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने रुपये भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सुरजीत सिंह उर्फ राजा है और वह […]
जमशेदपुर : गोलमुरी में पेट्रोल पंप के काउंटर से 86 हजार रुपये का बंडल लेकर भागते युवक को यातायात पुलिस के एएसआइ डी होरो ने मंगलवार को दौड़ाकर गोलमुरी बाजार के पास दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने रुपये भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सुरजीत सिंह उर्फ राजा है और वह नामदा बस्ती में रहता है.
घटना को लेकर पेट्रोल पंप के मैनेजर संजीव कुमार ओझा ने बताया कि आरोपी उनके पंप पर आया और कहा कि वह सोमवार की रात को पंप पर पेट्रोल लेने के लिए आया था. इस दौरान उसका पर्स गिर गया. इसलिए उसे सीसीटीवी का फुटेज देखना है. युवक की बात सुन कर कर्मी उसे काउंटर पर बैठा कर सीसीटीवी फुटेज दिखाने लगे. इसी दौरान युवक ने चुपके से कैश काउंटर से रुपये के दो बंडल निकाल लिया और फुटेज देखने के बाद वह गेट से तेजी से निकलकर भागने लगा. इसी दौरान कर्मी की नजर कैश काउंटर पर पड़ी तो उन्होंने रुपये गायब देखे.
इसके बाद कर्मचारियों ने चोर-चोर करके चिल्लाने लगे. फिर पास में ही मौजूद यातायात और गोलमुरी पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ाया और फिर यातायात पुलिस के एएसआइ डी होरो ने उसे दबोच लिया. इसके बाद पीछे से पहुंची पीसीआर वैन ने युवक को पकड़ लिया. इस दाैरान पुलिस ने युवक के पास से नोट का बंडल भी बरामद कर युवक को गोलमुरी थाना लेकर चले गये. इस संबंध में पेट्रोल पंप के मैनेजर संजीव कुमार ओझा ने गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement