Advertisement
टेंडर निकला, बस खड़ी करने पर चुकाने होंगे रू 50 प्रतिदिन
जमशेदपुर : शहर में पहली बार मिनी बस स्टैंड के पार्किंग का टेंडर शुक्रवार को निकाला गया. इससे साकची मस्जिद के समीप बस स्टैंड में बस खड़ी करने पर 50 रुपये प्रतिदिन बस मालिकों को चुकाना पड़ेगा. इतना नहीं जमशेदपुर अक्षेस के अधीन शहर के अंदर व्यावसायिक बस पड़ाव, जो पूर्व में बंदोबस्ती नहीं हुई […]
जमशेदपुर : शहर में पहली बार मिनी बस स्टैंड के पार्किंग का टेंडर शुक्रवार को निकाला गया. इससे साकची मस्जिद के समीप बस स्टैंड में बस खड़ी करने पर 50 रुपये प्रतिदिन बस मालिकों को चुकाना पड़ेगा. इतना नहीं जमशेदपुर अक्षेस के अधीन शहर के अंदर व्यावसायिक बस पड़ाव, जो पूर्व में बंदोबस्ती नहीं हुई है, का भी 50 रुपये प्रतिदिन प्रति बस देना होगा. इसके लिए 5-5 लाख रुपये का टेंडर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.
पांच लाख के टेंडर के ऊपर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. मिनी बस स्टैंड के पार्किंग का टेंडर एक अक्तूबर से 2018 से लेकर अगले एक वर्ष लिए होगा. टेंडर में आम यात्रियों के सामान की सुरक्षा का ध्यान रखा गया है, खासकर बस स्टैंड से किसी यात्री का सामन चोरी होने पर टेंडर लेने वाली एजेंसी जिम्मेदार होगी. इसके लिए पार्किंग वसूली करने वाले कर्मी का ड्रेस कोड व पहचान पत्र को भी लागू किया गया है. बस स्टैंड में किसी प्रकार की हड़ताल को अक्षेस प्रशासन ने अमान्य है की शर्त को लागू किया है.
बस स्टैंड का टेंडर निकाल कर अक्षेस ने मनमानी की है : बस एसोसिएशन
जमशेदपुर : बसों के पार्किंग का टेंडर शुक्रवार को निकालने का जमशेदपुर शिक्षित बेरोजार मिनी बस अॉनर एसोसिएशन ने विरोध किया है. टेंडर के विरोध में एसोसिएशन से जुड़े बस मालिक सड़क पर उतरे अौर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से मिलकर आपत्ति दर्ज करायी. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि वर्ष 1975 में स्वरोजगार योजना के तहत मिनी बसों का परिचालन शुरू कराया गया था. उस समय से लेकर अभी तक शिक्षित बेरोजगार बस अॉनर एसोसिएशन के द्वारा बसों का परिचालन करवाया जा रहा है.
उस समय 300 बस थीं, जो आज 110 हो गयी है. इतने दिनों से पार्किंग शुल्क नहीं लगता था, लेकिन अब बसों को स्टैंड व अन्य जगहों पर पार्किंग करने पर प्रतिदिन प्रति बस 50 रुपये शुल्क लगाना अक्षेस की मनमानी है. इसका हम लोग विरोध करेंगे. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि वे मामले में न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण में जायेंगे और न्याय नहीं मिलने पर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि एसोसिएशन छात्रों को 40 फीसदी छूट अौर दिव्यांग को मुफ्त पास देती है. जनहित में संघ मेडिकल कैंप लगाने, प्राकृतिक आपदा आने पर राहत भी देती है, लेकिन अक्षेस ने मानवीय पहलू छोड़कर टेंडर निकलने का काम किया है.
टाटा स्टील ने ही बनाये सभी मिनी बस स्टैंड : संघ के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि होटल स्मिता के समीप कंपनी ने ही मिनी बस स्टैंड दिया था, बाद में वर्ष 2004 में टाटा स्टील ने ही साकची पोस्ट अॉफिस के समीप जगह दी. अब 2018 में साकची मस्जिद के समीप टाटा स्टील ने कंपनी के क्वार्टरों को तोड़कर मिनी बस स्टैंड बनाकर शहरवासी को सुपुर्द किया,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement