2008 के बाद से बहाल किये गये पारा शिक्षकाे काे बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी
Advertisement
भाजपा ने पेट्राेल पंपाें काे बनाया सरकारी वसूली सेंटर
2008 के बाद से बहाल किये गये पारा शिक्षकाे काे बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी जमशेदपुर : झामुमाे जिला समिति के बैनर तले केंद्र व राज्य सरकार की जनविराेधी नीतियाें के विराेध में 18 सितंबर काे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ता जाेरदार प्रदर्शन करेंगे. झामुमाे के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल […]
जमशेदपुर : झामुमाे जिला समिति के बैनर तले केंद्र व राज्य सरकार की जनविराेधी नीतियाें के विराेध में 18 सितंबर काे उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ता जाेरदार प्रदर्शन करेंगे. झामुमाे के केंद्रीय प्रवक्ता सह बहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्राेलियम पदार्थाें की कीमत जब कम थी, तब भी सरकार ने पेट्राेल-डीजल-गैस के दाम कम नहीं किये. माैजूदा समय में जब बाजार स्थिर है, ताे भी हर दिन दाम बढ़ाये जा रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्राेल पंपाें काे सरकारी वसूली सेंटर बना लिया है. निर्मल गेस्ट हाउस में गुरुवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रांची से बहरागाेड़ा तक एनएच 33 की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. स्कूल विलय के नाम पर भाजपा सांसद सस्ती राजनीति पर उतर आये हैं.
पारा शिक्षकाें का स्थानांतरण 100 किलाेमीटर से अधिक की दूरी में कर दिया गया है. इसके अलावा 2008 के बाद से बहाल किये गये पारा शिक्षकाें काे बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी शुरू हाे चुकी है. वित्त रहित विद्यालयाें काे भी बंद करने की फाइल तैयार है. कुणाल ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में आये दिन नक्सली घटनाएं हाे रही हैं. बावजूद सरकार ने पूर्वी सिंहभूम, रामगढ़ आैर दुमका काे अतिनक्सल की सूची से बाहर निकाल दिया. पूूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कहते हैं कि आकाश दस्ते के खात्मा के बिना नक्सल मुक्त नहीं हाे पायेगा यह जिला. संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय महासचिव माेहन कर्मकार, केंद्रीय सचिव राजू गिरि, शेख बदरुद्दीन, सुमन महताे, रामदास साेरेन, महाबीर मुर्मू, प्रमाेद लाल, राेड़ेया साेरेन, सुनील महताे, गुरमीत सिंह गिल समेत अन्य वरीय नेता माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement