नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार का मामला
Advertisement
सीआइडी ने की जांच मानगो
नाबालिग से दुष्कर्म व देह व्यापार का मामला जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में सीएम के सीआइडी जांच आदेश पर पहली बार बुधवार को सीआइडी की तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची. टीम का नेतृत्व कमांडेट सह सीआइडी एसपी संध्या रानी मेहता कर रही थीं. टीम […]
जमशेदपुर : मानगो सहारा सिटी में नाबालिग से दुष्कर्म और देह व्यापार कराने के मामले में सीएम के सीआइडी जांच आदेश पर पहली बार बुधवार को सीआइडी की तीन सदस्यीय टीम शहर पहुंची. टीम का नेतृत्व कमांडेट सह सीआइडी एसपी संध्या रानी मेहता कर रही थीं. टीम में सीआइडी की इंस्पेक्टर मीनाक्षी कुमारी व एक सदस्य शामिल थीं. सीआइडी की टीम बिष्टुपुर कोसी रोड स्थित अपने कार्यालय पहुंची.
वहां पर दो घंटे तक नाबालिग के संरक्षक नानक सेठ और उनकी पत्नी को बुलाकर पूछताछ की गयी. इसके बाद टीम दोनों को साथ लेकर सहारा सिटी मानगो घटना स्थल पर गयी. सहारा सिटी में टीम के सदस्यों ने पीड़िता से सवा एक घंटे तक सभी बिंदुओं पर बयान लिया.
इसके बाद टीम के पदाधिकारी एसएसपी से मिले और वापस रांची लौट गये. मालूम हो कि 31 जुलाई को मुख्यमंत्री ने रांची में जनसंवाद में पीड़िता और नानक सेठ की समस्या सुनने के बाद सीआइडी जांच का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के आदेश के दूसरे दिन यानि एक अगस्त को कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी शहर पहुंचे और सर्किट हाउस में बुलाकर पीड़िता और संरक्षक को बुलाकर छानबीन की थी.
डीएसपी और थानेदार को जांच टीम द्वारा बचाने का लगाया आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीआइडी की टीम को बयान में पीड़िता और उनके संरक्षक ने कहा कि पूर्व की जांच टीम मामले के आरोपी डीएसपी और एमजीएम थानेदार को बचाने का काम किया है. वहीं थाना प्रभारी ने दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया और फिर ब्लैकमेल भी किया. उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया और उसे वेश्यावृत्ति के लिए विवश किया. पुलिस ने अपनी जांच में घटना स्थल पर दोनों पुलिस पदाधिकारियों को दर्शाया ही नहीं?. इसके अलावा मामले में पुलिस द्वारा कई सफेदपोश लोगों को भी बचाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने टीम को बताया कि पुलिस द्वारा अभी तक मामले में इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत को जेल भेजा है.
19 जनवरी को कराया गया था मामला दर्ज
नाबालिग ने दुष्कर्म व देहव्यापार कराने की घटना की शिकायत मानगो थाना में 19 जनवरी को की थी. पीड़िता के बयान पर मानगो थाना में इंद्रपाल सैनी, शिव कुमार महतो और श्रीकांत समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले में तीनों आरोपी को जेल भेज चुकी है. तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement