आदित्यपुर : केंद्र सरकार धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान करेगी. यह ऋण बिना किसी गारंटी के ही मात्र चार प्रतिशत के ब्याज पर मिलेगी. यह जानकारी झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा प्रभारी अशोक षाडंगी ने आदित्यपुर में दी. उन्होंने बताया कि उक्त राशि से लाभुक कोई भी व्यवसाय स्थापित कर अपनी बेरोजगारी की समस्या दूर कर सकेंगे. यह मुद्रा योजना जैसी योजना है. इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
Advertisement
बिना गारंटी के मिलेगा 50 हजार तक का लोन
आदित्यपुर : केंद्र सरकार धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपये का ऋण प्रदान करेगी. यह ऋण बिना किसी गारंटी के ही मात्र चार प्रतिशत के ब्याज पर मिलेगी. यह जानकारी झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सह सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा प्रभारी अशोक षाडंगी ने आदित्यपुर में दी. उन्होंने बताया कि […]
एक हजार लाभुकों का होगा चयन : श्री षाड़ंगी ने बताया कि उक्त योजना के तहत झारखंड के सिक्ख, पारसी, जैन, बौद्ध, ईसाई व मुस्लिम समुदाय के एक हजार लाभुकों का चयन किया जायेगा. इसके लिए 20 सितंबर तक लाभुकों को ऑनलाइन आवेदन करना है. योजना को सफल बनाने के लिए अल्पसंख्यक आयोग की सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई है. बैंकों को निर्देश दिया गया कि ऋण देने में कोताही नहीं बरतें. .
उज्ज्वला योजना में प्रमाण पत्र की समस्या : गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के अलावा पिछड़ी जाति के लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क घरेलू गैस का कनेक्शन दिये जाने में जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, लेकिन सरायकेला-खरसावां जिले में जाति प्रमाण पत्र बनवाने में जमीन का खतियान आदि मांगे जाने के कारण परेशानी आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement