Advertisement
10 बेड का डायलिसिस सेंटर बनाने का निर्देश
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी. अब डायलिसिस सेंटर को पांच से बढ़ाकर 10 बेड का करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डॉ राजेंद्र पासवान निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं ने संबंधित कंपनी को पत्र लिखते हुए एमजीएम के अधीक्षक को भी पत्र लिखा […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी. अब डायलिसिस सेंटर को पांच से बढ़ाकर 10 बेड का करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डॉ राजेंद्र पासवान निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं ने संबंधित कंपनी को पत्र लिखते हुए एमजीएम के अधीक्षक को भी पत्र लिखा है, जिसमें सेंटर को पांच बेड से बढ़ाकर दस बेड करने का निर्देश दिया गया है.
एमजीएम के इमरजेंसी के पहले तल्ले पर पांच बेड पर पांच मशीन लगाकर डायलिसिस किया जा रहा है. इस सेंटर का संचालन दिल्ली की डीसीडीसी हेल्थ सर्विसेज एंड किडनी केयर द्वारा किया जा रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए बेड बढ़ाने का निर्णय लिया गया. अभी प्रतिदिन आठ से 10 मरीजों का ही डायलिसिस हो सकता है. क्योंकि एक मशीन से एक दिन में दो डायलिसिस हो सकता है. एक डायलिसिस में आमतौर पर चार घंटे लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement