7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा जमशेदपुर नगर निगम बने या फिर इंडस्ट्रियल टाउन

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मेरा यह मानना है कि पूरा जमशेदपुर ही नगर निगम बन जाये या फिर इंडस्ट्रियल टाउन. इसके लिए राज्य सरकार पूरी नियमावली बनाये. बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरयू राय ने कहा : अगर नियमावली नहीं बनेगी, तो इंडस्ट्रियल […]

जमशेदपुर : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि मेरा यह मानना है कि पूरा जमशेदपुर ही नगर निगम बन जाये या फिर इंडस्ट्रियल टाउन. इसके लिए राज्य सरकार पूरी नियमावली बनाये. बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरयू राय ने कहा : अगर नियमावली नहीं बनेगी, तो इंडस्ट्रियल टाउन किस तरह चलेगा.

अभी तो टाटा कमांड एरिया में पिक एंड चूज (जिसको चाहते हैं, उसको सुविधा दी जाती है) कर नागरिक सेवाएं दी जाती हैं. लोग कहां दरवाजा खटखटायेंगे, यह देखा जाना चाहिए. अगर इन सारी बातों को तय नहीं किया जा सका है, तो सरकार और टाटा स्टील को सुप्रीम कोर्ट में अपनी बातों रखनी चाहिए.

टाटा लीज में शिड्यूल को बदल दिया गया, नागरिक सुविधाओं की समीक्षा हो : उन्होंने कहा : टाटा लीज में शिड्यूल को ही बदल दिया गया है. टाटा स्टील के क्वार्टर को तोड़कर वेंडर्स जोन बनाया जा रहा है. क्वार्टर शिड्यूल-दो के दायरे में आते हैं.
हम यह नहीं चाहते कि आज सरकार बनवा दे, किसी के दबाव में टाटा स्टील बना दे और फिर से उसको उजाड़ दिया जाये. एक नियम तय हो जाना चाहिए कि बेहतर तरीके से दुकानदार भी अपना कारोबार बना सके.
स्पष्ट स्थिति हो
उन्होंने कहा : जहां तक नागरिक सुविधाओं की बात है, तो समझौता के तहत टाटा स्टील को अपने खर्चे पर नागरिक सुविधाएं देनी है. हमलोगों ने मानगो में पानी की सुविधा शुरू कर दी. इसका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसी व्यवस्था फिर से खड़ी नहीं हो जाये, इस कारण बेहतर तरीके से काम हो. स्पष्ट स्थिति हो कि कैसे सारा कुछ होगा और सरकार क्या चाहती है व कंपनी क्या चाहती है. जनसंख्या के आधार पर ही सारा कुछ तय होता है.
लेकिन इसको लेकर कहीं का रोड़ा, कहीं जोड़ा, यह नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा : माल मियां का मिर्जा खेले होली वाली बात नहीं होनी चाहिए कि सरकार पैसा लगाये, सरकार की जमीन और माल टाटा स्टील खाये. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री सीपी सिंंह से हमने बातचीत की है. उनके स्तर पर बैठक बुलायी जानी चाहिए और मसला का स्पष्ट हल निकाला जाना चाहिए. जनता की भी राय ली जानी चाहिए.
तीन बड़े कार्यक्रम में शामिल हुए
सूर्य मंदिर पहुंचे, किया जलाभिषेक
15 हजार श्रद्धालुओं संग तीन किमी पैदल चले
बारीडीह हरि मैदान के पास सुवर्णरेखा नदी से जल उठा कर सिदगोड़ा सूर्यधाम स्थित शिवालय में चढ़ाया, झारखंड वासियों के सुखमय जीवन, अमन चैन और भाईचारे की कामना की.
कांवरियों से की सीधी बात
सूर्यधाम के सोन मंडप से देवघर में कांवरियों व पुलिस-प्रशासन से की सीधी बात
डीबीएमएस कॉलेज का उद्घाटन
दिसंबर 2018 तक सभी स्कूलों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें