Advertisement
सरकार के स्तर से होगा इंडस्ट्रियल टाउन पर निर्णय
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार शाम प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टाउन के गठन के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई, लेकिन किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इंडस्ट्रियल टाउन के संबंध में जिला स्तर से पूर्व में (28 जनवरी 2017 को) प्रस्ताव भेजा जा चुका है […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार शाम प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टाउन के गठन के लिए गठित कमेटी की बैठक हुई, लेकिन किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इंडस्ट्रियल टाउन के संबंध में जिला स्तर से पूर्व में (28 जनवरी 2017 को) प्रस्ताव भेजा जा चुका है अौर इस मुद्दे पर राज्य सरकार स्तर से निर्णय होने हैं.
इस मुद्दे पर 20 जुलाई को रांची में हुई बैठक में जिला प्रशासन स्तर से किसी तरह का निर्देश नहीं दिया गया है. 20 जुलाई को हुई बैठक के आलोक में सोमवार को बैठक की गयी, लेकिन इसकी कोई उपयोगिता नहीं थी, क्योंकि जिला स्तर से पूर्व में प्रस्ताव भेजा जा चुका है. बैठक में एडीसी सौरव कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार एवं टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेस के हेड रितुराज सिन्हा मौजूद थे.
प्रशासन ने 10,889 एकड़ में भेजा था प्रस्ताव
जमशेदपुर. जिला प्रशासन ने 28 जनवरी 17 को 10, 889. 32 एकड़ में इंडस्ट्रियल टाउन तथा 4498.46 जमशेदपुर नगर निगम बनाने का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा था. 20 जुलाई 18 को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने 12,700 एकड़ में इंडस्ट्रियल टाउन बनाने की इच्छा व्यक्त की थी, जिस पर नगर विकास सचिव ने टाटा स्टील प्रबंधन को प्रस्तावित इंडस्ट्रियल टाउन एवं नगर निकाय के गठन के लिए पुन: जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की समीक्षा कर स्पष्ट प्रस्ताव देने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement