14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल टूटी पर आधे स्कूली वाहन नहीं चले

जमशेदपुर : प्रशासनिक कार्रवाई का विराेध कर रहे ऑटो-वैन चालकों की हड़ताल शुक्रवार को तोड़ने की घोषणा की गयी थी. इसके बावजूद शनिवार को बड़ी संख्या में ऑटो-वैन चालक बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए नहीं आये. इसके बाद अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल पहुंचाया और उन्हें वापस भी लेने गये. हालांकि कई […]

जमशेदपुर : प्रशासनिक कार्रवाई का विराेध कर रहे ऑटो-वैन चालकों की हड़ताल शुक्रवार को तोड़ने की घोषणा की गयी थी. इसके बावजूद शनिवार को बड़ी संख्या में ऑटो-वैन चालक बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए नहीं आये. इसके बाद अभिभावकों ने ही बच्चों को स्कूल पहुंचाया और उन्हें वापस भी लेने गये. हालांकि कई ऑटो व वैन चालकों ने शनिवार को बच्चों को स्कूल पहुंचाया. शनिवार को कई स्कूलों में छुट्टी होने के कारण सड़कों पर शांति रही. दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को भी अपना अभियान जारी रखा और विभिन्न यातायात थाना क्षेत्र में स्कूली वाहनों के आेवरलोडिंग की जांच की. उपायुक्त को दिये कमेटी का विवरण : जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति के सचिव जरासंघ सिंह ने शनिवार को उपायुक्त को टीम गठन की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कमेटी ने सभी स्कूली वाहन चालकों को तत्काल फर्स्ट एड बॉक्स लगाने और प्रदूषण का पेपर बनवाने को कहा है. टीम प्रशासन के साथ मिलकर वाहनों की जांच करेगी. दूसरी ओर जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समित के संतोष मंडल ने चालकों के साथ बैठक की. वहीं दूसरी ओर केरला समाजम मॉडल स्कूल में सेफ क्लब की अोर की बैठक हुई. जिसमें अॉटो व वैन चालकों को सुरक्षित तरीकों से बच्चों को स्कूल पहुंचाने के बारे में बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें