29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : अलबेला गार्डेन में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

12 जुलाई की घटना जमशेदपुर. कपाली थाना क्षेत्र के अलबेला गार्डेन में 12 जुलाई को टाटा मोटर्सकर्मी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चोरी के आरोप में मो. साजिद बच्चा उर्फ साजिद अंसारी, शेख शफीक अली तथा मो. शादाब बच्चा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चोरी का […]

12 जुलाई की घटना
जमशेदपुर. कपाली थाना क्षेत्र के अलबेला गार्डेन में 12 जुलाई को टाटा मोटर्सकर्मी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चोरी के आरोप में मो. साजिद बच्चा उर्फ साजिद अंसारी, शेख शफीक अली तथा मो. शादाब बच्चा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चोरी का सामान साजिद बच्चा के घर से बरामद कर लिया है.
कपाली थाना प्रभारी विनोद पासवान ने गुरुवार को यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को 25 जुलाई को सूचना मिली कि तीनों मानगो की ओर से अलबेला गार्डेन आ रहे हैं. तीनों एक बाइक पर सवार है.
तीनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने अलबेला गार्डेन के गेट पर ही तीनों को दबोच लिया. पूछताछ में तीनों ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस पूर्व में इस मामले में बबला उर्फ ताहिर, रईस तथा सारिक उर्फ गलफुला को जेल भेज चुकी है. मालूम हो कि कपाली थाना अंतर्गत अलबेला गार्डेन डांगोडीह में रहने वाले टाटा मोटर्सकर्मी मो. शमशेर के घर से चोरों ने नकद पांच हजार रुपये समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली थी. घटना के समय मो. शमशेर टोटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती थे. पूरा परिवार अस्पताल गया हुआ था. 12 जुलाई की शाम छह बजे लौटने पर मो. शमशेर की पत्नी अख्तरी बेगम, उनकी दोनों बेटी कौसर परवीन व निखत परवीन ने ताला टूटा पाया था.
जमशेदपुर : सोनारी कपाली बस्ती में जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन और टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सुबह साढ़े छह बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक चले अभियान के दौरान 21 झोपड़ी, गैस का अवैध गोदाम और स्क्रैप टाल को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया.
इससे पूर्व भी टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट अौर जुस्को की टीम ने सोनारी कपाली बस्ती में लीज भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन फिर वहां झोपड़ी, गैस गोदाम अौर स्क्रैप टाल बना लिया गया था. वहीं गैस गोदाम अौर अवैध स्क्रैप टाल संचालित रखने के मामले में अक्षेस व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी ने सोनारी थाना के पूर्व के पुलिस पदाधिकारी की भूमिका की भी जांच करने की बात कही है. अभियान के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, टैक्स दारोगा एमकेएल दास, दिलीप बारिक, शिवचरण प्रसाद, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के मैनेजर सुनील कुमार सिंह, सोनारी थाना प्रभारी, एक कंपनी पुलिस फोर्स उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें