Advertisement
चंद्रावतीनगर में बंद घर में चोरी सीसीटीवी में तस्वीरें हुईं कैद
कोलकाता में रहता है परिवार, लौटने पर चोरी गये सामान का चलेगा पता पड़ोसी की दीवार फांदने पर कुत्ता भौंकने पर भागे चोर जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 चंद्रावतीनगर में रहने वाले इंजीनियर रॉनी सरकार के बंद घर का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान ले भागे. रॉनी सरकार कोलकाता की एक कंपनी […]
कोलकाता में रहता है परिवार, लौटने पर चोरी गये सामान का चलेगा पता
पड़ोसी की दीवार फांदने पर कुत्ता भौंकने पर भागे चोर
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 चंद्रावतीनगर में रहने वाले इंजीनियर रॉनी सरकार के बंद घर का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान ले भागे. रॉनी सरकार कोलकाता की एक कंपनी में तीन वर्ष से पदस्थापित है. तीन साल पूर्व रॉनी जुस्को में पदस्थापित थे. रॉनी का घर खंगालने के बाद चोर पड़ोसी कैप्टन कालिका तिवारी की बाउंड्रीवाल पर चढ़कर छत पर जाने का प्रयास कर रहे थे.
तभी कैप्टन तिवारी के घर का कुत्ता भौंकने लगा, इससे छत की कमरे में सो रहे कैप्टन तिवारी के बेटे की नींद खुल गयी. शोर मचाने पर चोर उसे धमकाते हुए फरार हो गये. कैप्टन तिवारी के घर की दीवार पर चोरों के चढ़ने की तस्वीर सामने रहने वाली पूर्व मंत्री एमपी सिंह की पुत्री आभा सिंह के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
चोरों की संख्या तीन थी. इधर, गुरुवार को सूचना पाकर पहुंची उलीडीह पुलिस ने जांच की. घटना 16 जुलाई रात की है. दूसरे दिन रॉनी सरकार के घर का दरवाजा खुला देखकर पड़ोसियों ने सोसाइटी के मृत्युंजय नारायण सिंह को जानकारी दी. सूचना पाकर भाजपा नेता सह उलीडीह विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी समेत अनिमेष सिन्हा, मनोज गुप्ता, फनीष चौधरी भी पहुंच गये. नेताओं ने उलीडीह पुलिस को बताया कि पिछले दो साल में चंद्रावती नगर के कई घरों में चोरी ही घटना हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement