Advertisement
शास्त्रीनगर में मिला ट्रेन से नदी में कूदी महिला का शव
जमशेदपुर : 17 जुलाई को आदित्यपुर पुल से चलती ट्रेन से कूदी महिला लक्ष्मी कुंभकार का शव कदमा पुलिस ने शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो स्थित कबीर घाट से बरामद कर लिया है. लक्ष्मी लाल रंग की साड़ी पहनी थी. उसके गले में सोने का मंगलसूत्र, हाथ में सोने की चूड़ी व अंगूठी थी. घटना के […]
जमशेदपुर : 17 जुलाई को आदित्यपुर पुल से चलती ट्रेन से कूदी महिला लक्ष्मी कुंभकार का शव कदमा पुलिस ने शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो स्थित कबीर घाट से बरामद कर लिया है. लक्ष्मी लाल रंग की साड़ी पहनी थी. उसके गले में सोने का मंगलसूत्र, हाथ में सोने की चूड़ी व अंगूठी थी. घटना के बाद से लक्ष्मी के मायके वाले कदमा-सोनारी इलाके में तलाश कर रहे थे. शव मिलने की सूचना पाकर सुबह लक्ष्मी के पिता मधु कुमार तथा अन्य लोग पहुंचे. मृतका के पिता द्वारा शव की पहचान कराने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुरुलिया पैसेंजर से कूदी थी. कदमा थानेदार ने बताया कि मृतका नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह की रहने वाली थी. उसकी शादी जादूगोड़ा के कालापत्थर भरकुंडा निवासी सुबोध कुमार से हुई थी. वह कुछ दिनों से मायके में थी. पुरुलिया पैसेंजर ट्रेन से 17 जुलाई को अपने पति व भांजा के साथ टाटानगर लौट रही थी. ट्रेन जब आदित्यपुर पुल से गुजर रही थी तभी उसने ट्रेन से छलांग लगा दी.
जब ट्रेन में सवार लोगों ने शोर मचाया तब उसके पति सुबोध कुमार और भांजा को पता चला. उस दौरान ट्रेन रोकी गयी तथा पति व भांजा ने नदी में महिला की तलाश शुरू कर दी. इस बीच सुबोध ने अपने ससुराल वालों को भी घटना की जानकारी दी. काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चल पाया था. बुधवार को सुबह शव बरामद किया गया.
पिछले वर्ष हुई थी शादी
कदमा पुलिस को लिखित शिकायत में लक्ष्मी के पिता मधु कुमार ने बताया है कि पिछले वर्ष उसकी बेटी की शादी हुई थी. पिछले आठ दिन से बेटी मायके में थी. 17 जुलाई को पति व भांजा के साथ ससुराल जा रही थी. अचानक आदित्यपुर रेलवे पुल पार करने के बाद बेटी ट्रेन से गायब हो गयी. दामाद ने इसकी जानकारी दी. काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिला. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. पुलिस ने इस संबंध में कदमा थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement